आमिर खान के ‘पीके’ के न्यूड पोस्टर को आखिरकार कपडे पहना दिए गए. हैरान मत होइए कपडे पहने आमिर का एक नया पोस्टर आया है जिसमें मुबंई के विधायक कृष्णा हेगडे ने आमिर खान को कपडे पहनाए है. ‘पीके’ का पोस्टर लगातार विवादों में है. वहीं आमिर इस पोस्टर को फिल्म की पटकथा से जुडा बता रहें है.
कांग्रेस लीडर ने इस पोस्टर को भारतीय संस्कृति के खिलाफ बताया है. उनका कहना है कि यह पोस्टर लोगों को एक गलत मैसेज पहुंचा रहा है. विधायक ने आमिर के न्यूड बॉडी को गहरे हरे रंग के शोट्स और ग्रे रंग की टी-शर्ट से ढकने की कोशिश की है. फिलहाल आमिर इस पोस्टर को लेकर हर दिन किसी न किसी का शिकार बन रहें है.
आमिर विवादों में घिर आए है लेकिन उन्होंने अपने बचाव में कई बातें कही है. पहले आमिर ने कहा कि यह फिल्म की कहानी को बताता है. फिर बाद में उन्होने कहा कि सलमान के कारण मैंने कपडे उतार दिए थे.
आमिर तो बुरे फंसे. आमिर हमेशा नए लुक में नए स्टोरी के साथ दर्शकों के सामने आते है, लेकिन ये लुक आमिर को महंगा पड गया.
‘धूम 3’ में आमिर ने निगेटिव किरदार से लोगों को अपना फैन बना लिया था. ‘पीके’ के इस पोस्टर से आमिर दर्शकों को क्या बताना चाहते है यह तो फिल्म आने पर ही पता चल पाएगा.
‘पीके’ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में आ रही है. फिल्म में संजय दत्त, अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भूमिकाओं में है. वैसे पोस्टर तो विवादों में है लेकिन आमिर के फैंस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहें है. सभी जानना चाहते है इस न्यूड फोटो के पीछे की बात क्या है