नयी दिल्ली: इस बार रणबीर कपूर अपनी बहन से राखी नहीं बंधवा पायेंगे. वे इम्तियाज अली की फिल्म ‘तमाशा’ की शूटिंग के सिलसिले देश के बाहर हैं.
इस मौके पर उनकी बहन रिद्धिमा ने रणबीर को याद करते हुये बताया कि वे बचपन में स्पाइडर मैन वाली राखियां बंधवाना पसंद करते थे और खुद ही स्पाइडरमैन वाली राखियां खरीद के बंधवाते थे.ये थी उनकी दीवानगी स्पाइडरमैन वाली राखियों के लिये.
उन्हें इस बात का अफसोस है कि रणबीर अब परंपरागत राखियां ही पसंद करते हैं.दिल्ली में रह रहीं रिद्धिमा ने बताया कि उन्होने रणबीर के लिए एक राखी मुंबई भिजवा दी है ताकि रणबीर जब लौटें तो उन्हें राखी मिल जाये.
रणबीर कपूर बहुत जल्द अयान मुखर्जी की फिल्म में सुपरहीरो के किरदार निभाते भी नजर आयेंगे.