पणजी: हाल में सोनाक्षी सिन्हा ने लंदन के ओ 2 अरेना में प्रस्तुति के दौरान फैशन डिजाइनर रिद्धी और सिद्धी मेपक्सेंचर का परिधान पहना था. इसकी अभिनेत्री और दर्शकों दोनों ने तारीफ की है.गाउन डिजाइनर ने अभिनेत्री के लिए डेनिम फन्की जैकेट पसंद की, जिसमें पैच का काम हो रखा था.
डिजाइनर ने एक बयान में कहा, ‘‘ हमारे डिजाइन को बहुत पसंद किया गया और इसकी प्रशंसा दर्शकों और सोनाक्षी ने की. इस बार वह अपने लुक में ग्लैमरस दिखना चाहती थीं. हम हमेशा सोनाक्षी और उनकी स्लाइलिस्ट साक्षी मेहरा के साथ काम करना पसंद करते हैं, जो जानती हैं कि उनपर क्या अच्छा लगेगा.’’
दोनों डिजाइनरों ने कहा, ‘‘ लंबे विचार विमर्श के बाद हमने पैच के काम के साथ डेनिम जैकेट का सर्वसम्मति से फैसला किया जिस पर बाघ की छपाई हुई थी.’’