नई दिल्ली:दबंग सलमान खान की फिल्म ‘किक’ एक बड़ी फिल्म बनने जा रही है. इस फिल्म ने अब तक 313 करोड़ कमा लिए हैं. इस कमाई में देश के साथ विदेश में भी हुई कमाई शामिल है. इसी के साथ किक ओवरऑल कलेक्शन में रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ से भी कमाई में आगे निकल चुकी है. ‘ये जवानी है दीवानी’ ने वर्ल्डवाइड 303 करोड़ रूपए कमाए थे.
सलमान खान एक बार फिर छा गए. फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘किक’ ने प्रदर्शन के पहले सप्ताह में 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.इसमें घरेलु कमाई के साथ विदेशी कमाई भी शामिल है. एक सप्ताह बाद "किक" का वर्ल्डवाइड बिजनेस : 206.94 करोड़ रूपए.फिल्म ने शाहरुख की ओम शांति ओम की कमाई को पछाड़ दिया है.
फिल्म में सलमान खान के आपोजिट अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने कहा था कि,’ लोग सलमान को देखने सिनेमाघर आते है.’ यह बात वाकई में सच होती नजर आ रही है.
इंडिया में 178.28 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई है. इस साल ईद पर प्रदर्शित हुई इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ने प्रदर्शन के तीन ही दिनों के अंदर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और ईद से पहले ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए.
ऐसी खबरें है कि ‘किक’ ने पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भी धूम मचा दी है और वहां लगभग दो करोड़ रुपये कमाए हैं. फिल्म में रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिद्दकी और मिथुन चक्रवर्ती ने भी काम किया है. एक्शन रोमांच से भरपूर फिल्म बीती 25 जुलाई को भारत के 5,000 से ज्यादा सिनेमाघरों और फ्रांस, जर्मनी, मोरक्को और मालदीव जैसे 42 राष्ट्रों में प्रदर्शित हुई.
सलमान भी इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित है. फिल्म में ‘जुम्मे की रात है…’ गाने ने तो पहले ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी.