मुंबई : फिल्म निर्माता सिद्धार्थ आनंद ने खुलासा किया है कि ‘रैम्बो’ की रीमेक टीम मार्च 2020 से शूटिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसकी पटकथा देश की मौजूदा स्थिति के लिए बेहद प्रासंगिक है. 1982 की हॉलीवुड क्लासिक फिल्म ‘‘रैम्बो’ के हिंदी रूपांतरण में टाइगर श्रॉफ को दिग्गज एक्शन स्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन की भूमिका में रखा जाएगा.
मूल फिल्म का किरदार जॉन रैम्बो (स्टेलोन द्वारा निभाया गया किरदार) एक अमेरिकी सैनिक होता है, जो वियतनाम युद्ध में भाग ले चुका था और वहां प्राप्त कौशल का उपयोग पुलिस, दुश्मन सैनिकों और ड्रग माफिया से लड़ने के लिए करता है.
सिद्धार्थ ने कहा कि फिल्म भारतीय भावनाओं के अनुसार रूपांतरित की गई है. निर्देशक ने कहा कि उनकी आगामी एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘‘वॉर’ के रिलीज होने के तुरंत बाद फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘पटकथा पहले से ही तैयार है और हम मार्च 2020 में शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. मैं इसको लेकर काफी उत्सुक हूं.’