अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी की बेटी सारा खान को फिल्मों में कोई दिलचस्पी नहीं है. सैफ ने जैसे पहले बताया था कि उन्हें हिंदी फिल्में देखना पसंद नहीं है. वहीं करीना ने भी बताया कि सारा को फिल्मों के प्रति कोई लगाव नहीं है.
करीना ने कहा कि, ‘ सारा कोलंबिया में पढाई कर रहीं है. उसकी पांच साल की पढाई और बची है. फिलहाल उसे अभी इंडिया भी नहीं आना है.’ करीना ने सारा की फिल्मों में आने की सारे अफवाहों को बेबुनियाद बताया है
वहीं बेबो आजकल अपने पति सैफ अली खान के फिल्मों के चुनाव को लेकर ज्यादा खुश नहीं नजर आ रही हैं. एक इंटरव्यू में करीना ने अपनी मन की बात लोगों के सामने रखी. पत्रकारों से बात करते हुए सैफ की बेगम ने कहा कि ‘हमशकल्स’ फिल्म में सैफ ने जो भूमिका निभाई इस तरह की भूमिका को करने के लिए सैफ कंफर्टेबल नहीं हैं.
33 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा कि सैफ एक ब्रिलिएंट एक्टर हैं और उन्होंने इंडियन सिनेमा को काफी आगे बढाया है. उनपर इस तरह की फिल्में सूट नहीं करती हैं. ‘मैंने हमशकल्स’ अब तक नहीं देखा है लेकिन मुझे लगता है कि यह फिल्म करना सैफ की गलती थी और वे खुद भी इस चीज को मानते हैं. लागों ने उन्हें ‘ओमकारा’ और ‘परिनीता’ जैसी फिल्मों में उनका किरदार देखा है और उनकी उम्मीदें सैफ को लेकर उसी तरह के रोल के लिए हैं जो सिनेमा जगत की उम्दा फिल्मों में से एक है.
साजिद खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘हमशकल्स’ को लोगों और क्रिटिक की काफी आलोचना सहनी पडी है. सैफ जो इस फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आये उन्होंने भी खुद स्वीकार कीया कि इस फिल्म को करना उनकी सबसे बडी भूल थी.
करीना ने कहा कि ‘लोग सैफ से इस तरह के रोल की कभी उम्मीद नहीं करते हैं. ‘हमशकल्स’ में सैफ का जो रोल था वो उनके लायक नहीं था उनकी जगह कोंई और भी इस रोल को का सकता था. बेबो ने कहा कि मैंने भी ‘गोलमाल’ जैसी कॉमेडी फिल्में की हैं लेकिन यह फिल्म उसके (हमशकल्स) जैसी नहीं है. इस फिल्म की कहानी अच्छी थी.
फिलहाल करीना अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ को लेकर खासा उत्साहित है. उनकी यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है.