निर्देशक केतन मेहता की फिल्म ‘रंगरसिया’ छह साल के इंतजार के बाद अब रिलीज की जाएगी. फिल्म ‘रंगरसिया’ वर्ष 2008 में ही बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन विवादों के कारण इस फिल्म को रोक लिया गया था. अब यह फिल्म इस वर्ष दीपावली के अवसर पर 23 अक्तूबर को रिलीज की जाएगी.
अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर रणदीप हुड्डा इस फिल्म में है और उनके आपोजिट नंदना सेन है.
फिल्म ‘रंगरसिया’ के ट्रेलर पर विवाद के कारण उस समय फिल्म को रिलीज नहीं किया जा सका था. इसके बाद वर्ष 2011 में भी फिल्म को रिलीज करने का प्लान बनाया गया था लेकिन बात नहीं बन सकी थी.बताया जाता है कि ‘रंगरसिया’ 19वीं सदी के मशहूर चित्रकार राजा रवि वर्मा और उनकी प्रेमिका सुगंधा पर आधरित है. फिल्म का निर्देशन केतन मेहता ने किया है. फिल्म को जयंती लाल गाडा प्रस्तुत करने जा रहे हैं.
जयंतीलाल गाडा ने बताया कि,’शाहरुख खान बड़े सितारे हैं और मैं उनसे मुकाबला नहीं कर रहा हूं लेकिन फिल्म में ऐसा एंगल है जो इसे दीपावली पर रिलीज करने को सही ठहराता है.’
इसी दिन फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ भी रिलीज होगी.रणदीप हुड्डा के फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि उन्हें फिल्म ‘रंगरसिया’में लव एंगल देखने को मिलेगा.