नई दिल्ली: निर्देशन शशांक की आने वाली फिल्म ‘खूबसूरत’ में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद अफजल खान के शाही लुक के पीछे फैशन डिजाइनर राघवेंद्र राठौड का हाथ है. राठौड ने फिल्म के लिए फवाद के कपडे डिजाइन किए हैं.
इस फिल्म में अफजल के आपोजिट सोनम कपूर हैं.फिल्म में फवाद बंद गले के राजसी जोधपुरी परिधान पहने दिखाई देंगे और राठौड का कहना है कि फिल्म में फवाद के लुक के लिए कडी मेहनत की गयी है.
राठौड ने प्रेट्र से कहा, ‘‘हमने 100 राजकुमारों के प्रोफाइल बनाए और सब के ब्यौरे लेकर फिल्म में फवाद के विक्रम राठौड के किरदार पर काम किया.’’ प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर ने कहा कि ‘जिंदगी गुलजार है’ टीवी सीरियल के अभिनेता पहले फिल्म में अपने लुक से संतुष्ट नहीं थे.मैंने उनके लुक पर काम किया था. पहले उन्हें कुछ दिक्कतें थीं लेकिन एक बार उन्हें जब लगा कि मुझमें चीजों को सही रुप में पेश करने की क्षमता है तो वह खुल गए और अंत में उन्हें अपना लुक पसंद आया.’’
फिल्म में फवाद एक राजपूत राजकुमार की भूमिका में हैं. ‘खूबसूरत’ 1980 में आयी रिषिकेश मुखर्जी की रेखा अभिनीत ‘खूबसूरत’ फिल्म की रीमेक है. यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है.