-बुधमणी-
बारिश का बॉलीवुड से काफी पुराना नाता है. बारिश को बॉलीवुड ने कई अंदाज में दर्शाया है. राजकपूर और नरगिस का प्रेम श्री 420 के एक गाने में कुछ इस कदर फिल्माया गया कि बारिश का जिक्र आते ही लोगों के जुबान पर राजकपूर का गाना ‘प्यार हुआ इकरार हुआ है आ ही जाता है. इस गाने में राजकपूर और नरगिस को एक छाते की आड़ में रोमांस करते दिखाया गया था. दर्दनाक दृश्यों को भी बॉलीवुड में बारिश के जरिये काफी कुशलता के साथ फिल्माया गया है. लेकिन बारिश को बॉलीवुड ने रोमांस के लिए जितने बेहतर तरीके से पेश किया है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाये, कम है.
.jpg)
फिल्म ‘मोहरा’ का रवीना टंडन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गीत ‘टिप-टिप बरसा पानी’ ने सबके दिलों में आग लगा दी थी. इस गाने में रवीना टंडन ने बारिश में भीगते हुए डांस किया था. उनके हॉट और सेक्सी अंदाज को आज भी कोई नहीं भूला है. बारिश को प्यार, रोमांस जैसे शब्दों से जोड़ना उतना आसान तो नहीं था लेकिन इस काम को इस तरीके के साथ करके दिखाया कि ऐसा लगने लगा कि प्यार और रोमांस जैसे शब्दों को सिर्फ बारिश के सहारे ही बनाया गया हो. कुछ लोग मधुबाला और किशोर कुमार पर फिल्माए गए गाने ह्यएक लड़की भीगी-भागी सीह्ण को आज भी सुपरहिट गानों की लिस्ट में सर्वश्रेठ मानते हैं.
.jpg)
फिल्म ए लव स्टोरी का गीत रिमझिम रिमझिम भीगी भिगी रुत में तुम-हम, हम-तुम जैसा गाने एक रुमानियत का अहसास कराता है. जब बॉलीवुड के बारिश पर फिल्माए गए बेहतर गानों की बात हो रही है तो 1989 में आई चांदनी फिल्म का गाना कोई भला कैसे भूल सकता हैं. ह्यलगी आज सावन की फिर वो झड़ी है चांदनी फिल्म का यह गाना आज भी सुपरहिट माना जाता है.
बारिश की बात हो रही हो तो राजेश खन्ना और जीनत अमान पर फिल्माए गीत ‘भीगी भीगी रातों में’ को कैसे भूल सकते है. इस गाने ने तो मानो सबके मन में आग लगा दी थी. अमिताभ बच्चन और स्मिता पाटिल पर फिल्माया गीत ‘आज रपट जाए तो’ भूलाए नहीं भूलता. ऐसा लगता था मानो बारिश की एक-एक बूंद को संगीत संवारा जाता था.
.jpg)
फिल्म ‘ताल’ का गाना ‘ताल से ताल’ मिला में वाकई में ऐश्वर्या राय वाकई में दर्शकों से ताल मिलाने में कामयाब रही थी. बारिश में भीगना लगभग सभी को अच्छा लगता है और ऐसे में ये बॉलीवुड आने एनर्जी देते है. ‘बहता’ है मन कहीं’ गीत जो करीना कपूर पर फिल्माया गया था फिल्म ‘चमेली’ में. फिल्म तो लोगों को याद नहीं रही लेकिन गाना सबकी जुबां पर छोड गयी.
साल 2006 में फिल्म ‘फना’ का गीत ‘ये साजिश है बूंदों की’ दर्शकों को बेहद पसंद आया था. इस फिल्म में आमिर खान और काजोल ने अपने रोमांस से सबको हैरान कर दिया था. फिल्म ‘आशिकी 2’ का ‘तुम ही हो’ गाना सपरहिट रहा. सिद्धार्थ रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर की जोडी ने बारिश में धमाल मचा दिया था.
.jpg)
घुमड़ घमड कर आ रहे बदरा मौसम को आशिकाना बना रहे हैं. जब चली ठंडी हवा जब उठी काली घटा मुझको ऐ जान ए वफा तुम याद आए. बारिश के इस मौसम में बॉलीवुड की बारिश किसे याद नही आएगी और इस बारिश किसका दिल नहीं मचलेगा.