किसिंग किंग बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अब फिर अपने पुराने अंदाज में फिर आपके सामने आने वाले है. जी हां फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ में इमरान अपने पुराने स्टाइल की तरह हॉट एंड सेक्सी नजर आएंगे.
कुणाल देशमुख के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में इमरान हाशमी के आपोजिट पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मल्लिक काम कर रही है. फिल्म में परेश रावल, केके मेनन और दीपक तिजोरी भी मुख्य भूमिकाओं में है.
‘राजा नटवरलाल’ के बारे में इमरान का कहना है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आएगी. इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही मजेदार है.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ‘मिस्टर नटवरलाल’ में एक ठग को किरदार निभाया था, अब हाशमी इस किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म का खुद इमरान हाशमी बेसब्री से इंतजार कर रहें है. फिल्म की टैगलाइन भी मजेदार हैः ऐसा कोई सगा नहीं, जिसे इसने ठगा नहीं.
यह फिल्म 29 अगस्त को रिलीज होने वाली है. बिग बी की तरह इमरान हाशमी कितना लोगों को ठग पाते है यह आने वाला वक्त ही बताएगा.