अक्षय के साथ्ा अपनी आने वाली फिल्म ”सिंह इज ब्लिंग’ के लिए कृति शानन अब सालसा की प्रैक्टिस में लग गई हैं. ‘हीरोपंती’ में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली कृति अब खिलाडी कुमार के साथ इस फिल्म में रोमांस करती नजर आएंगी. इस फिल्म के लिए उन्होनें महीनों पहले से ही प्रैक्टिस करना शुरु कर दिया है.
सुत्रों के मुताबिक मॉडलिंग से करियर शुरु करने वाली कृति इस फिल्म में एक डांसर का रोल करने जा रही हैं. जिसके लिए उन्हें सालसा सीखने की जरुरत पड रही है. बहुत कम लोग जानते हैं कि वह बचपन से अच्छी डांसर रही हैं और सालसा डांस के भी बेसिक्स जानती हैं. अपने रोल को प्रोफेश्नल टच देने के लिए वो इसमें परफैक्ट होना चाहती हैं.
इसके लिए कृति दिन में तीन चार घंटों की प्रैक्टिस कर कर रही हैं. उंची एडी की सैंडिल में इस डांस के हर मूव को बडी आसानी से कर रही हैं. उम्मीद है जल्द ही कृति सालसा में एक्सपर्ट हो जाएंगी.