30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलिया की बहन के साथ बचपन में हुआ था कुछ ऐसा, आज भी उबर नहीं पाईं

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था कि वो 13 साल की उम्र से डिप्रेशन की शिकार हैं. शाहीन ने इसपर ‘नेवर बीन’ नामक एक किताब भी लिखी जिसका प्रमोशन खुद दनकी बहन आलिया भट्ट ने किया था. इस किताब में शाहीन ने […]

आलिया भट्ट की बहन शाहीन भट्ट ने कुछ सालों पहले सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया था कि वो 13 साल की उम्र से डिप्रेशन की शिकार हैं. शाहीन ने इसपर ‘नेवर बीन’ नामक एक किताब भी लिखी जिसका प्रमोशन खुद दनकी बहन आलिया भट्ट ने किया था. इस किताब में शाहीन ने अपने डिप्रेशन से जुड़ी कई बातों को खुलकर जिक्र किया था. हाल ही में शाहीन ने अपने बचपन से जुड़ा एक ऐसा किस्‍सा शेयर किया जो सालों तक उनके जेहन में रहीं. शाहीन राजीव मसंद के शो में पहुंची थीं.

शाहीन ने बताया,’ जब मैं 12 साल की थी तो बड़ी बहन पूजा और छोटी बहन आलिया के साथ एक फोटोशूट के लिए गई थी. तीनों को एकसाथ शूट करवाना था. लेकिन फोटोग्राफर ने आकर मुझे फ्रेम से हटने के लिए कह दिया क्‍योंकि वह सिर्फ पूजा और आलिया के साथ शूट करना चाहता था.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मुझे हटाने के की वजह यह थी कि वो दोनों फेयर और क्‍यूट हैं. दोनों एकजैसी नजर आती हैं. मैं बचपन से सांवली और मोटी थी.’ शाहीन ने आगे कहा कि वह आज भी जब इस घटना को याद करती है असहज महसूस करने लगती हैं. शाहीन ने कहा,’मैं खुद को उस वक्‍त यह समझाने की कोशिश कर रही थी कि मैं कौन हूं ? आपके साथ कुछ इस तरह की घटनायें होती है जो दिमाग में घर कर जाती है.’

बता दें, शाहीन लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. आलिया और शाहीन के बीच एक खास तरह की बॉन्डिंग देखी जाती है. आलिया अपने माता-पिता के घर से अलग घर में अपनी बहन शाहीन के साथ रहती हैं. आलिया, शाहीन को सिर्फ अपनी बड़ी बहन ही नहीं सबसे अच्‍छा दोस्‍त भी मानती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें