मुंबईः यशराज फिल्म को नया बैंक चोर मिल गया है. इस भूमिका के लिए रितेश देशमुख को साइन किया गया है. रितेश इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट काफी पसंद आयी, टीम पसंद है और उनका किरदार उन्हें काफी पसंद आया. अब विलेन के बाद चोर बनने को तैयार है.
Excited to be the @BankChor “@yrf: Ek Villain ban gaya @BankChor! @Riteishd scales up the action at @yrf .http://t.co/gqc3b7xCpu”
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) July 9, 2014
यशराज फिल्म के क्रियेटर हेड आशिष पटेल ने कहा कि रितेश बहुत शानदार एक्टर है. उन्होंने लगभग हर तरह की भूमिका निभायी है विलेन, कॉमेडियन से लेकर शानदार एक्टिंग तक हर तरह का रोल उन्हें निभाना आता है. उन्हें यह किरदार दिया गया क्योंकि इसके लिए वह पूरी तरह योग्य है.
बैंक चोर के लिए पहले कपिल को साइन किया गया था लेकिन विवादों के कारण और कपिल के समय ने देने के कारण उन्हें हटा दिया गया. अब कपिल के हाथ से फिसलकर यह फिल्म रितेश के पास चली गयी हैं. बैंक चोर की कहानी तीन चोर की है जो बैंक लूटने की कोशिश करते हैं.