28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

अमीषा पटेल पर लगा 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, फिल्ममेकर ने दर्ज करवाया केस

अमीषा पटेल पर एक बार फिर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. उन्‍हें कानूनी नोटिस भी भेजा गया है. रांची के एक फिल्‍ममेकर ने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. फिल्ममेकर ने अमीषा पर 2.5 करोड़ रुपये नहीं लौटाने का आरोप लगाया है. […]

अमीषा पटेल पर एक बार फिर धोखाधड़ी का आरोप लगा है. उन्‍हें कानूनी नोटिस भी भेजा गया है. रांची के एक फिल्‍ममेकर ने अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल ग्रूमर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. फिल्ममेकर ने अमीषा पर 2.5 करोड़ रुपये नहीं लौटाने का आरोप लगाया है. फिल्‍ममेकर का कहना है कि एक्‍ट्रेस ने एक फिल्‍म के लिए उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिये थे. फिल्‍म का काम 2013 में शुरू हुआ था. फिल्‍म रिलीज नहीं हुई और अब अभिनेत्री पैसा लौटाने में टालमटोल कर रही हैं.

इस मामले में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सुनवाई हुई़ शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया गया. मामले की अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होगी. बताया जाता है कि अजय कुमार सिंह का पैसा अमीषा पटेल देसी मैजिक की मेकिंग और पब्लिसिटी में लगाने वाली थी.

मुंबई मिरर की रिपार्ट के अनुसार, रांची के फिल्‍ममेकर अजय कुमार सिंह ने अमीषा पटेल और कुणाल की फिल्‍म ‘देसी मैजिक’ के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिये थे. फिल्‍म 2013 में बननी शुरू हुई थी और अमीषा ने कहा था कि फिल्‍म 2018 में पूरी हो जायेगी.

रिपोर्ट के मुताबिक, अमीषा ने कहा था कि फिल्‍म के रिलीज होते ही उनका पूरा पैसा ब्‍याज समेत उन्‍हें वापस लौटा देंगी. फिल्‍ममेकर के मुताबिक,’ अब तक फिल्‍म रिलीज नहीं हुई है. मैंने अमीषा पटेल को पैसा लौटाने के लिए कहा. इसके बाद उन्‍होंने मुझे 3 करोड़ का चेक दिया. यह चेक जब मैंने बैंक में जमा किया तो बाउंस हो गया.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ चेक बाउंस के बाद मैंने दोबारा अमीषा पटेल से बात की तो उन्‍होंने टालना शुरू कर दिया. उनके बिजनेस पार्टनर ने व्‍हाट्सएप चैट पर अमीषा की नेताओं के साथ फोटो शेयर कर धमकाने की कोशिश की. इन फोटोज के जरिये अमीषा पटेल ने मुझे धमकी दी कि कोर्ट या मीडिया में जाने से कुछ हासिल नहीं होनेवाला है.’

इस मामले पर अमीषा पटेल की तरफ से कोई रिस्‍पांस नहीं आया है. बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री पर एक इवेंट कंपनी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. कंपनी के मुताबिक, पैसा लेने के बाद वे इवेंट में शामिल नहीं हुईं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें