मुंबई:संगीत के शहंशाह आर डी बर्मन के 75वें जन्मदिन पर बॉलीवुड ने उन्हें याद किया. सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. इनमें उनकी पत्नी आशा भोंसले भी शामिल हैं. भोंसले ने कहा ‘हमने उन विशेष पलों को याद किया जो साथ में बिताये थे.’ भोंसले ने पंचम दा के साथ मिलकर ‘पिया तू अब तो आ जा’, ‘कतरा कतरा’, ‘चुरा लिया है तुमने’, ‘दम मारो दम’ जैसे कई हिट गाने दिए. फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने पंचम दा के गाने को शेयर करके उन्हें याद किया.
फिल्म निर्माता मधु भंडारकर ने कहा ‘ आज से 75 साल पहले एक संगीत सम्राट का जन्म हुआ था. उनकी धुनें हमारे दिलों दिमाग पर छा गईं और वे आज भी हमें रोमांचित करती हैं. पंचम दा, आप महान हैं. हम आपको याद करते हैं. जन्मदिन मुबारक हो.’ फिल्म निर्देशक सुजय घोष ने ट्वीट में कहा ‘ जन्मदिन मुबारक हो बर्मन, आप और आपका संगीत हमेशा जीवित रहेंगे.’