सिंघम रिटर्न की शूटिंग जारी है. इस फिल्म को लेकर अजय देवगन काफी उत्साहित हैं. उनका मानना है कि यह फिल्म सिंघम की तरह ही हिट रहेगी.
इस फिल्म के बारे में उन्होंने ट्विटर पर लिखा है यह अबतक की सबसे अच्छी एक्शन फिल्म है. यह 2011 की हिट फिल्म सिंघम का सिक्वल है. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ करीना कपूर खान नजर आयेंगी.
Been an action packed journey so far.Shooting in Hyderabad now,I can't believe #SinghamReturns shoot is almost over pic.twitter.com/RBj8VsDk4L
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) June 22, 2014
इस फिल्म को ज्यादातर गोवा में शूट किया गया है अब इसकी शूटिंग हैदराबाद में की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसे अंतिम रुप हैदराबाद में रामू जी फिल्म सिटी में दिया जायेगा. रामू जी फिल्म सिटी काफी बड़ा है. इसमें पहले भी रोहित शेट्टी ने अपने कई फिल्मों की शूटिंग इस स्टूडियो में की है.यह फिल्म एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर की कहानी है. यह अगले साल अगस्त में रिलीज होगी.