मुंबई:सलमान खान ने अपनी फिल्म किक का ट्रेलर 15 जून को लॉच किया. उनके फैंस इस फिल्म के इंतेजार में पलके बिछाये बैठे हैं. लेकिन फिल्म के आने से पहले ही इसके ट्रेलर ने यू ट्यूब में धूम मचा दिया है. यू ट्यूब में इसके ट्रेलर को देखने वालों की संख्या 61 लाख के पार चली गई है.
चार दिन में ही इतने लोगों के इसके ट्रेलर को देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म का इंतेजार फैंस कितनी बेसब्री से कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर सलमान को भी इस फिल्म से काफी उम्मीद है. किक फिल्म में सलमान के साथ जैकलीन हैं. निर्माता साजिद नाडियावाला द्वारा निर्देशित यह पहली फिल्म है. किक’ में सलमान खान के अलावा जैकलिन फर्नांडिस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे.