17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रीति ही नहीं कई और तारिकाएं भी हुईं हैं हिंसा की शिकार

-रजनीश आनंद- कहा जाता है कि दुनिया औरतों के लिए कभी नहीं बदलती. कहने का आशय यह है कि एक महिला चाहे वह किसी भी तबके की हो, उसे इस पुरुष प्रधान समाज में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी ही पड़ती है. प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़ का मामला इसी फेहरिस्त की एक कड़ी है. […]

-रजनीश आनंद-

कहा जाता है कि दुनिया औरतों के लिए कभी नहीं बदलती. कहने का आशय यह है कि एक महिला चाहे वह किसी भी तबके की हो, उसे इस पुरुष प्रधान समाज में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी ही पड़ती है. प्रीति जिंटा के साथ छेड़छाड़ का मामला इसी फेहरिस्त की एक कड़ी है.

अगर हम बात प्रीति जिंटा की करें, तो हम उन्हें आधुनिक महिला की श्रेणी में रखते हैं, जिनकी अपनी एक पहचान है और जो अपने बूते समाज में अपनी जगह बनाती हैं. ऐसे में उनके पास यह अधिकार है कि वे यह तय करें कि उन्हें किसके साथ उठना-बैठना है और किसके साथ शादी करनी है. लेकिन उनके पूर्व साथी नेस वाडिया द्वारा जो व्यवहार उनके साथ किया गया, वह यह साबित करता है कि एक महिला अपने बारे में निर्णय करने के लिए कतई स्वतंत्र नहीं है.

Undefined
प्रीति ही नहीं कई और तारिकाएं भी हुईं हैं हिंसा की शिकार 5



यह पुरुषप्रधान समाज एक आधुनिक महिला से निकटता बनाने के लिए तो तमाम जुगत भिड़ाता है, लेकिन जब वही आधुनिक महिला उसपर विश्वास करके उसे अपना साथी बनाती है, तो वह व्यक्ति उसे अपने अधीन समझने लगता है और उसपर रौब झाड़ने लगता है. उस समय उसका वही रूप उभरकर सामने आता है, जो एक महिला को मात्र भोग्या समझता है और जिसकी मेंटलिटी महिलाओं को लेकर यूज एंड थ्रो की रहती है.

हमारे कहने का अभिप्राय मात्र इतना है कि इस देश में हर वर्ग की महिला चाहे वह जिस भी जाति,धर्म, आयु या आय वर्ग की हो, उसे प्रताड़ना झेलनी ही पड़ती है. इस स्थिति से महिलाएं तभी बच सकती हैं, जब वे अपने अधिकारों को समझें और अपने साथ हुए अत्याचार को छुपाएं नहीं, बल्कि उसे लोगों को बतायें. तभी दोषी को उसकी सजा मिलेगी और समाज यह समझ पायेगा कि एक महिलाएं कितनी विकट परिस्थितियों में अपनी जिंदगी जीती है. तभी लोग अपनी मानसिकता बदलेंगे, अन्यथा इस देश में महिलाएं कभी स्वतंत्रतापूर्वक सांस नहीं ले पायेंगी.

बॉलीवुड कीकईहीरोइनहुई है प्रताड़ना का शिकार

Undefined
प्रीति ही नहीं कई और तारिकाएं भी हुईं हैं हिंसा की शिकार 6

प्रीति जिंटा ने अपने पूर्व साथी नेस वाडिया के खिलाफ छेड़छाड़, गाली गलौज और दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. लेकिन ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में ऐसी घटना पहली बार सामने आयी हो. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रहीं हैं. बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री का जब सलमान खान के साथ प्रेम संबंध था उस वक्त यह कहा जाता था कि सलमान ऐश्वर्या के साथ मारपीट करते थे. उन्हें यह भी बर्दाश्त नहीं था कि ऐश्वर्या किसी अन्य अभिनेता से अपना मेलजोल रखें. सलमान के इसी रवैये के कारण ऐश्वर्या और सलमान का साथ नहीं रहा और ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन के साथ शादी कर ली.

Undefined
प्रीति ही नहीं कई और तारिकाएं भी हुईं हैं हिंसा की शिकार 7

हाल ही में अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने भी अपने पति संजय कपूर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए उनसे तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आती रहीं हैं. अपनी बोल्डनेस के लिए जानी जाने वाली हीरोइन जीनत अमान ने जब मजहर खान से शादी की, तो उन्हें भी मजहर खान की मारपीट सहनी पड़ी थी और इसी वजह से जीनत ने उससे तलाक लिया था.

Undefined
प्रीति ही नहीं कई और तारिकाएं भी हुईं हैं हिंसा की शिकार 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें