मुंबई: फिल्म राज से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने जीवन का सबसे कठिन किरदार निभाने की तैयारी में है. खबरों की माने तो बिपाशा अपनी आने वाली नई फिल्म में जुड़वा बहनों के रोल में नजर आयेंगी.
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक भूषण पटेल बिपाशा को लेकर एक फिल्म ‘अलोन’ बनाने जा रहे हैं. चर्चा है कि इस फिल्म में बिपाशा जुड़वा बहनों का किरदार निभाती नजर आएंगी. खास बात यह है कि ये जुडवां बहनें धड़ से जुडी हुई हैं. एक बहन दुष्टात्मा है तो दूसरी बहुत ही सौम्य.
बताया जाता है कि इस फिल्म में बिपाशा के साथ टीवी के जाने-माने अभिनेता करण सिंह ग्रोवर भी काम करने जा रहे है. फिल्म का निर्माण कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक तथा प्रदीप अग्रवाल संयुक्त रूप से कर रहे हैं.अपनी पहली फिल्म राज के बाद बिपाशा बसु ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से एक हिट फिल्मों की छड़ी लगा दी. उन्होंने संजीदा रोल के साथ हॉट लुक से भी अपने फैंस को आकर्षित किया.