मुंबई:अपनी नयी फिल्म हॉलीडे को लेकर सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों बेहद उत्साहित हैं. वह कहती है कि मेरी फिल्में भले ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गयी हों, लेकिन मैं लुटेरा जैसी सार्थक फिल्में करने के साथ बड़े बजट की मसाला फिल्मों का संतुलन बना कर चलना चाहती हूं.
हॉलीडे में मैं कॉलेज गर्ल हूं, जो बॉक्सर है. स्कूल कॉलेज में मैं काफी खेलों में भाग लेती थी. हालांकि उन दिनों कभी बॉक्सिंग में हाथ नहीं आजमाया था. किरदार में वास्तविकता लाने के लिए मैंने ओलिंपियन बॉक्सर विजेंद्र सिंह से टिप्स भी लिये थे.