नयी दिल्ली: प्रसिद्ध अभिनेत्री शबाना आजमी कल शाम एक चाय की दावत में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलीं. एक स्टील उद्योगपति ने इस दावत मेजबानी की थी.
63 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि शरीफ उनके उर्दू शायर पिता कैफी आजमी, गायक मोहम्मद रफी और गायिका लता मंगेशकर के प्रशंसक हैं.शबाना ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सज्जन जिंदल के यहां चाय की दावत में कल नवाज शरीफ से मिली. जानकर बहुत खुशी हुई कि वह कैफी साहब, लताजी और मोहम्मद रफी के प्रशंसक हैं.’’ कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुकी अभिनेत्री ने कहा कि शरीफ के साथ बातचीत में उन्होंने दोनों देशों के बीच फिल्मों के सह निर्माण की संभावनाओं पर चर्चा की.
शबाना ने कहा, ‘‘मैंने कहा कि हमें भारत-पाक सह निर्माण की जरुरत है. नवाज शरीफ ने कहा कि वह भारत-पाक के बीच सह निर्माण के तौर पर फिल्मों को अपना पूरा सहयोग देते हैं. वह शांति के संदेश लाते हैं और अदान प्रदान को बढावा देते हैं.’’