22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय पर रेप का आरोप, अब होनेवाली सास का बयान आया सामने

हिंदी और बांग्ला सिनेमा में अपने अभिनय और डांस के जलवे दिखा चुके मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय ऊर्फ मिमोह जल्द ही शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं. वे अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा संग शादी करेंगे. मदालसा भी एक एक्‍ट्रेस हैं जिन्‍होंने तमिल और तेलुगू फिल्‍मों में काम किया है. […]

हिंदी और बांग्ला सिनेमा में अपने अभिनय और डांस के जलवे दिखा चुके मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय ऊर्फ मिमोह जल्द ही शादी के बंधन में बंधनेवाले हैं. वे अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी मदालसा शर्मा संग शादी करेंगे. मदालसा भी एक एक्‍ट्रेस हैं जिन्‍होंने तमिल और तेलुगू फिल्‍मों में काम किया है. हालांकि शादी से कुछ समय पहले ही एक भोजपुरी एक्‍ट्रेस ने महाअक्षय पर रेप का आरोप लगाया था.

इस खबर के सामने आने के साथ मिमोह की शादी को लेकर सवाल उठने लगे थे, लेकिन इस मामले पर महाअक्षय की होनेवाली सास ने चुप्‍पी तोड़ी है. उनके अनुसार शादी इस हफ्ते के अंत में हो जायेगी.

यहां भी पढ़ें : मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय इस अभिनेत्री संग करेंगे शादी, जानें ये खास बातें

शीला ने बॉम्‍बे टाइम्‍स से बात करते हुए कहा, शादी 7 जुलाई को हो रही है. महाअक्षय उसे (जिसने लड़की ने शिकायत दर्ज की है) 2015 में मिला था और हम इस बारे में जानते थे. बल्कि महाअक्षय ने तो खुद उसके खिलाफ NC फाइल की थी क्‍योंकि उसने पहले भी बवाल खड़ा किया था. वो अचानक वापस कैसे आ गई और वो भी शादी के कुछ दिन पहले.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ उसने एक्‍शन लेने में इतना ज्‍यादा वक्‍त क्‍यों लगा दिया. हर किसी का अतीत होता है और हम सब सच जानते हैं.’

क्‍या है मामला ?

हाल ही में हिंदी और भोजपुरी फिल्‍मों की अभिनेत्री ने महाअक्षय और उनकी मां योगिता बाली पर रेप, धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया था. अभिनेत्री द्वारा कोर्ट में दर्ज करायी गयी शिकायत के अनुसार, महाअक्षय ने साल 2015 में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसके साथ रेप किया. बाद में शादी का झांसा देकर काफी समय तक उनका शारीरिक शोषण किया. रोहिणी कोर्ट ने महाअक्षय और योगिता बाली के खिलाफ बेगमपुरा थाने में आइपीसी की धाराओं 376, 313, 328, 417, 506 के तहत एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें