बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म रेस 3 का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. भाईजान के फैंस उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं ट्रेलर ने उनकी उत्सुकता को और बढ़ा दिया है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सलमान के साथ-साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी. इस दौरान सलमान काफी फनी मूड में दिखे. उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब मजाकिया लहजे में दिये. इस दौरान सलमान ने फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया.
सलमान ने बताया, 2 साल पहले मुझे ‘रेस 3′ की स्क्रिप्ट ऑफर की गई थी लेकिन उस वक्त मुझे लगा था कि यह मेरे जॉनर में फिट नहीं बैठती. मुझे लगा था कि मैं रेस जैसी थ्रिलर फिल्म के फिट नहीं हूं.’
उन्होंने आगे कहा,’ मैंने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी से फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए कहा था क्योंकि मुझे नहीं लग रहा था कि यह मेरे जॉनर में फिट बैठती है. उन्होंने कुछ बदलाव किये तो मुझे लगा कि इस फिल्म में काम करने में मजा आयेगा. यह फिल्म बेहद मजेदार और एंटरटेनिंग फिल्म होगी.’ बता दें कि ‘रेस 3’ का ट्रेलर 15 मई को रिलीज किया गया था.
सलमान ने बताया, यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें मैं म्यूजिकल बोनान्ज़ा का मजा देखने को मिलेगा. इससे पहले हमारे पास एक संगीत एक्शन बोनान्ज़ा होता था जो तुरंत नहीं आता था. इस फिल्म में बड़े पैमाने पर संगीत, भावना, एक्शन और यूथ काइंड है. यह उन फिल्मों में से एक है जो इससे पहले मैंने कभी नहीं की है.’
सलमान ने यह भी कहा कि उन्हें धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की फिल्मों की याद दिलाती है. लोग जब इनकी फिल्म देखने जाते थे तो ब्रेक में तालियां बजाते थे और कहते थे कि यह पैसा वसूल फिल्म है.