मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और उनकी पत्नी दीप्ति के यहां सेरोगेसी से बच्ची हुई है. श्रेयस ने बताया कि सरोगेट मां का चुनाव करना उनकी जिंदगी का बेहतरीन फैसला है. अभिनेता पत्नी के साथ हांगकांग में थे तभी यह खबर आई कि बच्ची किसी भी वक्त जन्म ले सकती है जिसके बाद उन्होंने तत्काल वापस आने का फैसला किया. 4 मई को ही दोनों सेरोगेसी के जरिये पिता बन गये थे. श्रेयस ने अपनी खुशी जाहिर की है.
श्रेयस ने एक बयान में कहा , ‘ वह थोड़ी जिद्दी है और ऐसा लगता है कि वह हमसे कह रही है कि मेरे बिना कहां जा रहे हैं ? वापस आईए.’ दंपति की शादी को 14 साल हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बच्ची के नाम पर अभी फैसला नहीं किया गया है.
कुछ दिनों पहले सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने भी सेरोगेसी से माता-पिता बनने का खुलासा किया था. डैनियन ने दोनों बच्चों की तसवीरें भी शेयर की थी. पिछले साल उन्होंने एक बच्ची भी गोद ली थी. इस जोड़ी ने बच्चों के नाम नोह और एशर रखे हैं. कोई कंफ्यूज़न ना हो, इसके लिए सनी ने ट्वीट कर बता दिया था कि नोह और एशर उनके बायलॉजिकल बच्चे हैं.
पिछले साल करण जौहर ने सिंगल पेरेंट बनने का खुलासा करके सबको चौंका दिया था. वे सेरोगेयी के जरिये जुड़वा बच्चों के पिता बने हैं. उन्होंने अपने बच्चों के नाम यश और रुही रखा है.
अभिनेता जीतेंद्र के बेटे और बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर भी सेरोगेसी के जरिये सिंगल पेरेंट बने हैं. उनके बेटे का नाम लक्ष्य है.
सिंगल पेरेंट्स के अलावा सेरोगेसी से म्ममी-पापा बनने वाले सेलीब्रिटीज की लिस्ट काफी लंबी है. मगर हाल ही के सालों में यह तकनीकी जरिया उस समय चर्चा में आया जब बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अबराम के पिता बने. दो बच्चों के होते हुए भी किंग खान का सेरोगेसी के जरिये पिता बनना हैरान कर गया.
इसके बाद आमिर खान और किरण राव भी सेरोगेसी के जरिये पिता बने थे. हालांकि इसपर हैरानी इसलिए नहीं हुई क्योंकि किरण आमिर की दूसरी पत्नी हैं और आजाद़ उनका पहला बच्चा है. इसके अलावा भी कई सेलीब्रिटीज हैं जो सेरोगेसी के जरिये पेरेंट्स बने हैं.