मुंबई : मराठी निर्देशक सारिका मेने ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक शूजित सरकार पर आरोप लगाया है कि फिल्म ‘अक्टूबर’ उनकी फिल्म की कॉपी है. सारिका का दावा है कि निर्माताओं ने उनकी 2017 की फिल्म ‘आरती – द अननोन लव स्टोरी’ से मुख्य कहानी और उसके किरदार चुराए हैं. वरूण धवन स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘ अक्टूबर ‘ पिछले सप्ताह रिलीज हुई है. हालांकि डायरेक्टर ने एक इंटरव्यू में इन आरोपों का जवाब दिया है.
सारिका ने कहा , ‘ट्रेलर आने पर मुझे लगा था कि यह कॉपी होगी. फिर भी लगा कि इतना बड़ा नाम है , वह ऐसा नहीं करेंगे , इसलिए मुझे लगा कि यह शायद सिर्फ मेरी फिल्म की झलक होगी.’
उन्होंने दावा किया ,‘जब फिल्म रिलीज हुई और मैंने उसे देखा , वह 90 प्रतिशत एक जैसी थी. वह (शूजित) इतने सम्मानित व्यक्ति हैं … मैं उनकी फिल्में देखी हैं ‘पीकू’, ‘विक्की डोनर ‘.मुझे लगता था कि उन्हें कहानी की समझ है , लेकिन उन्होंने जो किया , उससे मुझे झटका लगा है.’
शूजित सरकार ने इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा,’ फिल्म के लीड कैरेक्टर डैन की कहानी उनकी खुद की जिंदगी पर आधारित है. साल 2004 में मेरी मां साढ़े तीन महीने तक कोमा में रही थीं. वे दिल्ली में एडमिट थीं.’
उन्होंने बताया,’ जिन डॉक्टर्स ने मेरी मां का इलाज किया था, उन्हीं ने मुझे फिल्म के दौरान मदद की. मुझे नहीं पता था कि मैं डैन की तरह था या नहीं, लेकिन हमने वे सब चीजें दिखाई जिससे एक पेंशेट का परिवार जूझता है.’
शूजित ने बताया, इस स्टोरी को लेखिका जूही चतुर्वेदी ने डेवलप की. लेकिन मैंने उन्हें सिर्फ इतना ही कहा था क्योंकि वे एक रिश्ते के जरिये मां और बच्चे का निस्वार्थ प्रेम दिखा सकती हैं.
शूजित सरकार ने यह भी बताया कि जूही की मां लंबे समय से वेंटिलेटर पर रही हैं. इसलिए हम एकदूसरे से जुड़े. उन्होंने पीकू के दौरान ही इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया था.