इरफान खान न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से पीडित हैं और वे इलाज के लिए लंदन में हैं. वहां के एक फेमस हॉस्पिटल में उनका इलाज होगा. पिछले दिनों ही इरफान खान ने अपनी इस रेयर बीमारी का खुलासा किया था. अब इरफान ने लंदन से देर रात अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तसवीर पोस्ट की है और एक इमोशनल कविता शेयर की है.
अपनी कविता में इरफान खान ने भगवान और जिंदगी की बात की है. कविता में लिखा है,’ भगवान हमारे साथ चुपचाप चलता है और बहुत धीमी आवाज में हमसे बात करता है. वह एक लौ की तरह है जिसकी परछाई के नीचे आप चलते हैं.’
उन्होंने आगे लिखा,’ जिंदगी में जो भी हो रहा है उसे होने दें फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा. बस चलते रहे क्योंकि कोई भी भावना आखिरी नहीं है. इसके पास ही एक जगह है जिसे जिंदगी कहते हैं. आपको इस बारे में इसकी गंभीरता से पता चला है. मुझे अपना हाथ दो.’
एक रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन में बसे एक भारतीय डॉक्टर ने इस बीमारी पर पूरी रिसर्च कर ली है और उन्होंने इरफान के पूरी ट्रीटमेंट की जिम्मेदारी ली है.’ इरफान खान के करीबी दोस्त ने बताया, डॉक्टर ने इरफान खान के केस को अच्छी तरह देख लिया है और इरफान और उनके परिवार को आश्वासन दिया है कि उनकी जिंदगी को कोई खतरा नहीं है.
न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर को न्यूरोरेन्ड्रोक्राइन कार्सिनोमा कहा जाता है. यह फेफड़े और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट सहित शरीर के किसी भी स्थान पर हो सकता है. नयी दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्जरी, ( आंकोलॉजी) विभाग में प्रोफेसर डॉक्टर सुनील कुमार ने न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर को कैंसर का दुर्लभ प्रकार बताया.
कुमार ने ‘पीटीआई’ को बताया कि अगर बीमारी का जल्द पता चल जाता है तो इसका इलाज संभव है. इरफान ने सबसे पहले पांच मार्च को अपने स्वास्थ्य के बारे में कहा था कि वह एक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हैं लेकिन तब जांच का अंतिम निष्कर्ष सामने नहीं आया था.