मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं. श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री स्तब्ध है. श्रीदेवी को श्रद्धांजलि स्वरूप फिल्म और टीवी के कई महत्वपूर्ण इवेंट्स और शूटिंग्स कैंसिल कर दिये गये हैं. वहीं बॉलीवुड की जानीमानी शबाना आजमी ने हर साल आयोजित की जाने वाली अपनी होली की पार्टी को रद्द कर दिया है.
दुबई में शनिवार रात दिल का दौरा पड़ने से 54 वर्षीय श्रीदेवी का निधन हो गया था. वह वहां अपने भांजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. आजमी ने ट्वीट कर कहा, ‘श्रीदेवी के निधन के मद्देनजर दो मार्च को होने वाली होली की पार्टी रद्द की जाती है.’
Our Holi party at Janki Kurir stands cancelled on 2nd March in the wake of Sridevis passing away.
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) February 26, 2018
इस खबर के आने के बाद अनिल कपूर के घर सबसे पहले जाने वाली हस्तियों में शबाना आजमी भी शामिल थीं. तमाम बॉलीवुड कलाकारों ने श्रीदेवी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
श्रीदेवी पर फिल्माये गए गानों जैसे ‘मेरे हाथों में’, ‘मोरनी बागा मा’, ‘कभी मैं कहूं’, और ‘नैनों में सपना’ के लिए अपनी आवाज देने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने लिखा, ‘‘मैं यह विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि श्रीदेवी ने इतनी कम आयु में दुनिया छोड़ दी है. मेरे पास शब्द नहीं हैं. बोनी कपूर और उनके दो पुत्रियों के प्रति मेरी संवेदना है.’
अभिनेत्री विद्या बालन ने सोशल मीडिया में लिखा, ‘मेरी प्रेरणास्रोत नहीं रहीं…’ अभिनेता रजनीकांत और संगीतकार इलैयाराजा ने पद्मश्री से सम्मानित श्रीदेवी के निधन पर दुख व्यक्त किया. रजनीकांत ने लिखा, ‘मेरे बहुत ही कम घनिष्ठ मित्र हैं और श्रीदेवी उनमें से एक थीं। मैंने उन्हें खो दिया है. मैं निजी तौर पर दुखी हूं.’
रितिक रोशन ने लिखा, ‘मेरी प्रेरणा नहीं रहीं…..’अभिनेता चिरंजीवी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘श्रीदेवी का असामयिक निधन भारतीय फिल्म उद्योग के लिए बहुत दुखद है। मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’ नागार्जुन ने ट्वीट किया, ‘मैं सुबह से ही श्रीदेवी के निधन की सच्चाई का सामना करने के लिए स्वयं को तैयार कर रहा था….’
एस एस राजामौली ने लिखा, ‘‘दुखद समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. 54 वर्ष की आयु में से 50 वर्षों तक एक उत्कृष्ट अभिनेत्री रहीं। क्या सफर है…और आकस्मिक निधन. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे.’
श्रीदेवी के साथ फिल्म ‘चालबाज’ में काम कर चुके सनी देओल ने ट्वीट करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. काजोल ने श्रीदेवी के निधन को भारतीय सिनेमा को एक बड़ी क्षति बताया.