करीना कपूर और सैफ अली खान बॉलीवुड की रॉयल जोडियों में शुमार है. सैफ-करीना की जोड़ी इंडस्ट्री की उन चुनिंदा जोडियों में से एक है जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. इस जोड़ी की तसवीर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. दोनों एकदूसरे से बेहद प्यार करते हैं और दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री अक्सर देखने को मिलती है. सैफ हमेशा करीना को लेकर केयरिंग रहते हैं. लेकिन हाल ही में करीना ने खुलासा किया कि कई बार ऐसा होता है जब वो सैफ की वजह से रो जाती हैं. जानें बेबो ने ऐसा क्यों कहा…
करीना ने पिंकविला को दिये अपने एक इंटरव्यू में कहा,’ मैं अब भी सैफ की वजह से रोती हूं. जब भी वे कहीं बाहर जाते हैं, वो शूट पर ही क्यों न हो, मुझे रोना आ जाता है. सैफ के बाहर जाने से मैं अब भी उन्हें बहुत मिस करती हूं.’ करीना और सैफ ने साल 2012 में शादी की थी. दोनों का एक बेटा तैमूर अली खान है, जो अक्सर अपनी क्यूटनेस के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं.
करीना फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर बिजी हैं. फिल्म में सोनम कपूर और स्वरा भास्कर भी मुख्य भूमिका में हैं. इन सबके अलावा करीना, सैफ और तैमूर संग क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रही हैं.