मुंबई: मशहूर नृत्य निर्देशक और फिल्म निर्देशक फराह खान इन दिनों अपने नौकर-नौकरानियों से परेशान हैं. फराह ने ट्विटर पेज पर पोस्ट किया है कि मैं इन दिनों अपने नौकरानियों के बीच के विवादों को सुलझा रही हूं. उन्होंने लिखा है कि इस दौरान रसोइया मुझपर भारी पड़ता है. फराह खान का मानना है कि 300 लोगों वाले कर्मियों के दल को संभालना कहीं आसान है, लेकिन घर में नौकरानियों को संभालना बहुत मुश्किल है.
फराह फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में व्यस्त हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. फराह ने पूर्व में एक साक्षात्कार में बताया था कि उन्हें तीन बच्चे संभालना ज्यादा आसान लगा.