बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर साबित कर दिया वे सेलीब्रिटीज के ‘सुल्तान’ हैं. फोर्ब्स इंडिया द्वारा जारी की गई सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली सेलीब्रिटीज की लिस्ट में सलमान खान टॉप पर हैं. बीते साल भी वे इस लिस्ट में टॉप पर थे. बीते साल जहां उनकी कमाई 270 करोड़ रुपये बताई गई थी. इस साल ये कम हुई है, लेकिन फिर भी 232 करोड़ रुपये की कमाई के साथ वो फोर्ब्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. फोर्ब्स के अनुसार, इस बार लिस्ट तैयार करने का फॉर्म्यूला बदल दिया गया था लेकिन टॉप 3 नाम पिछले साल वाले ही हैं. इस साल ट्यूबलाइट से कुछ खास कमाई नहीं होने के बाद भी सलमान इस साल 232 करोड़ कमाकर टॉप पर हैं. जबकि दूसरे नंबर पर शाहरुख खान और तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं.
75 रुपये पहली कमाई
सलमान का ये सफर बेहद दिलचस्प और चुनौतीभरा रहा है. शायद आपको यकीन न हो, लेकिन सबके दिलों में राज करनेवाले सलमान खान की पहली कमाई 75 रुपये थी. उन्होंने कुछ समय पहले पीटीआई को दिये अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 75 रुपये से हुई है. उन्हें डांस शो में बतौर बैकग्राउंड डांसर परफॉर्म किया था. इसके बाद उन्होंने कैम्पा कोला का एड किया, जिसके लिए उन्हें 750 रुपये मिले थे. उनके फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से हुई थी लेकिन इसकी कमाई के बारे में कोई खास जानकारी नहीं मिलती, लेकिन उनकी दूसरी फिल्म से उन्होंने अच्छे पैसे कमाये थे.
‘मैंने प्यार किया’
साल 1989 की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म के लिए आज भी उन्हें याद किया जाता है. इस फिल्म के लिए उन्हें 31, 000 रुपये का चेक मिला था. इसके बाद ये फीस बढ़कर 75,000 रुपये हो गई थी. इसके बाद उनकी गाड़ी पटरी पर चल पड़ी. बीच में ऐसा दौर भी आया जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फीकी पड़ने लगी. लेकिन बाद में उनका स्टारडम सुधरा और उनकी फिल्में चलने लगी. मौजूदा दौर में ये कहा जा सकता कि सलमान की फिल्में उनके नाम से चलती हैं. उनकी पिछली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ को क्रिटिक्स ने पूरी तरह नकार दिया, लेकिन बावजूद इसके उनकी ब्रांड वैल्यू ने इस फिल्म को 100 करोड़ का आंकड़ा पार करवा दिया.
इस होस्ट में है दम
इसमें कोई शक नहीं है कि ‘बिग बॉस’ जैसा रियल्टी शो होस्ट करते हुए वो एक सफल टीवी प्रेजेंटर भी साबित हुए हैं. ‘बिग बॉस 11’ की लॉन्चिंग के दौरान जब कलर्स के सीईओ राज नायक से पूछा गया था कि क्या सच में सलमान को इस शो को होस्ट करने के लिए 11 करोड़ रुपये दिए गए हैं, इसका जवाब देते हुए राज ने कहा था कि सलमान की कीमत इतनी कम भी नहीं है. उनके इस बयान में काफी सच्चाई हो सकती है. अब जबकि वे लगातार दूसरे साल फोर्ब्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं, तो लगता है कि सच में उन्होंने बिग बॉस के लिए काफी मोटी फीस ली है. बीईंग ह्यूमन नाम से उनका एक फैशन ब्रांड भी है. हालांकि इससे होने वाली कमाई वो चैरिटी में देते हैं.
ये कमाई तो जारी रहेगी…
सलमान खान बॉलीवुड के सबसे अमीर और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर हैं. साल 2017 भले ही खत्म होने जा रहा है और लंबे इंतजार के बाद सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज हो गई है. इस फिल्म के भी नये रिकॉर्ड बनाये जाने के आसार हैं. क्रिसमस के मौके पर यह फिल्म रिलीज हुई है जिसका फायदा इस फिल्म को मिलेगा. ट्रेड एनालिस्ट्स की मानें, तो फिल्म पहले ही हफ्ते में सौ करोड़ कमा लेगी. यह फिल्म साल 2012 की फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है. फिल्म में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ भी लीड रोल में है. 5 साल के इंतजार के बाद दर्शक दोनों की केमिस्ट्री को फिर देखऩे का मौका शायद ही कोई छोड़ना चाहेगा.