17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादों में नवाजुद्दीन सिद्दिकी, एक्‍स-गर्लफ्रेंड को लेकर किये बोल्‍ड खुलासे, शिकायत दर्ज

पिछले कुछ दिनों से अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस किताब में उन्‍होंने कई महिलाओं संग अपने रिश्‍ते को लेकर खुलकर बातें की हैं. पहले फिल्‍म ‘मिस लवली’ में नवाजुद्दीन की को-स्‍टार रह चुकीं निहा‍रिका सिंह ने कहा था कि नवाजुद्दीन अपनी किताब बेचने के‍ […]

पिछले कुछ दिनों से अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी बायोग्राफी ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस किताब में उन्‍होंने कई महिलाओं संग अपने रिश्‍ते को लेकर खुलकर बातें की हैं. पहले फिल्‍म ‘मिस लवली’ में नवाजुद्दीन की को-स्‍टार रह चुकीं निहा‍रिका सिंह ने कहा था कि नवाजुद्दीन अपनी किताब बेचने के‍ लिए महिला सम्‍मान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. अब अभिनेत्री सुनीता राजवार ने नवाजुद्दीन को झूठा इंसान बताया है.

अब इस मामले में दिल्‍ली के रहनेवाले एक वकील ने नवाजुद्दीन सिद्दिकी के खिलाफ राष्‍ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. गौतम गुलाटी नामक इस वकील ने अंग्रेजी वेबसाइट मिड डे को दिये गये अपने इंटरव्‍ये में कहा, न तो वे मिस सिंह से मिले हैं और न ही उन्‍होंने उनसे बात की है. उन्होंने राष्‍ट्रीय महिला आयोग में आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार), 497 (व्यभिचार) और 509 (एक महिला की विनम्रता का अपमान) के तहत एक शिकायत दर्ज की है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ जाहिर तौर पर शादीशुदा होने के बाद नवाजुद्दीन का रिश्‍ता निहारिका सिंह से था और उन्‍होंने अपनी पत्‍नी से इस बात को छुपाकर रखी थी.’

गौतम गुलाटी ने अपनी शिकायत में लिखा,’ अभिनेता ने अपनी किताब प्र‍काशित करने से पहले यह नहीं सोचा होगा कि पीडिता के वि‍वाहित जीवन में इस बात का क्‍या असर पड़ेगा. पैसा कमाने और फ्री में पब्लिसिटी हासिल करने के लिए अभिनेता ने महिला की विनम्रता का अपमान किया है.’

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार निहारिका का कहना है कि, नवाज और मेरा रिश्‍ता ‘मिस लवली’ के बनने के दौरान सिर्फ कुछ महीनों का रहा. ऐसे में वे मुझे एक ऐसी औरत के रूप में पेश कर रहे हैं जो उनके साथ उनके कमरे में होती थी या उन्‍हें लगातार फोन करती थी, उनकी जगह उनके मेल से किसी दूसरी महिला को मेल करती थी, तो मैं इसपर सिर्फ हंस सकती हूं.’

दरअसल नवाजुद्दीन की किताब में जिक्र है कि ‘मिस लवली’ की शूटिंग के दौरान निहारिका कुछ रूठी-रूठी सी रहती है. नवाजु्द्दीन ने कई बारे जानने की कोशिश की कि उनकी नाराजगी की वजह क्‍या है, लेकिन वे अच्‍छी से बात नहीं करती थीं. एक दिन उन्‍होंने निहारिका को अपने घर पर खाने में इन्‍वाइट किया. निहारिका ने खाने के बाद उनकी तारीफ की और कहा कि वो भी उन्‍हें अपने घर पर खाने पर इन्‍वाइट करेगी.

किताब के मुताबिक,’ मैं (नवाजुद्दीन) निहारिका के घर पर गया. दरवाजा खोला तो देखा वहां मोमबत्तियां जल रही है. मैं ठहरा देहाती लड़का मैंने उसे बां‍हों में भरा और उसके बेडरूम में चला गया. यही से हमारे रिश्‍ते की शुरुआत हुई. एक ऐसा रिलेशन जो मेरे कल्‍पना से परे डेढ़ साल तक चला. इस बीच सुजैन (जिसके साथ उनका रिलेशनशिप रहा था) मुझे मेल भेजा करती थी. लेकिन एक दिन इस बारे में निहारिका को पता चल गया. उसने मेरे मेल से सुजैन को मेल भेजना शुरू कर दिया. इस तरह मेरा और सुजैन का रिश्‍ता खत्‍म हो गया.’

निहारिका का कहना है कि, नवाजुद्दीन सिर्फ अपनी किताब बेचना चाहते हैं, जिसके लिए वे किसी भी महिला की इज्‍जत की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्‍होंने अपनी बातों को रसीले तरीके से कहने की कोशिश की है. जो कुछ भी लिखा गया है वो मेरी जानकारी में नहीं है. दरअसल नवाज का यही वो पक्ष है जिसके चलते मैंने अपना रिश्‍ता खत्‍म कर लिया था. मैं हमेशा यह कहूंगी कि वह एक शानदार अभिनेता हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें