27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक फिल्‍म के लिए इतनी फीस लेते हैं नवाजुद्दीन, बताया- अभिनेत्री से पड़ा था पहला थप्‍पड़

‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’, ‘किक’, ‘रमन राघव’, ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसे कई फिल्‍मों में बेहतरीन अभिनय करनेवाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी एकबार फिर चर्चा में हैं. पिछले कुछ सालों में कई फिल्मी कलाकारों की आत्मकथाएं और जीवनियां आ चुकी हैं. अब इस लिस्‍ट में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का भी नाम जुड़ गया है. नवाज के संस्मरण ‘एन […]

‘गैंग्‍स ऑफ वासेपुर’, ‘किक’, ‘रमन राघव’, ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसे कई फिल्‍मों में बेहतरीन अभिनय करनेवाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी एकबार फिर चर्चा में हैं. पिछले कुछ सालों में कई फिल्मी कलाकारों की आत्मकथाएं और जीवनियां आ चुकी हैं. अब इस लिस्‍ट में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का भी नाम जुड़ गया है. नवाज के संस्मरण ‘एन ऑर्डिनरी लाइफ: ए मेमॉयर’ प्रकाशन से पहले ही इसमें किए गए खुलासों को लेकर चर्चा में है.

इस किताब में उनकी जिंदगी से जुड़ी कई अनुसनी बातें सामने आईं हैं जिसका जिक्र शायद ही पहले हुआ हो. नवाजुद्दीन ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर इस किताब में शामिल उनकी जिदंगी के कुछ खास पलों को भी शेयर किया है.

https://www.instagram.com/p/BaTyOcFAPHj/

नवाजद्दीन ने कार की एक तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है,’ मेरी पहली कार, मेरा पहली बार पुलिस स्टेशन जाना, पहला थप्पड़ जो कि मुझे एक एक्ट्रेस ने मारा था, सब कुछ एक ही जगह, मेरी नई किताब में जानें.’

https://www.instagram.com/p/BajZOxxA1kf/

नवाजुद्दीन सिद्दिकी से जुड़ी इस किताब को रितुपर्णा चटर्जी ने लिखा है. इस किताब की कुछ झलक नवाज ने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है. नवाज फिल्‍मों में एक अलग तरह के किरदार को लेकर जाने जाते हैं. हालांकि ये सफर आसान नहीं था. इस किताब में उनकी जिंदगी के शुरुआती दौर और इंडस्‍ट्री में एंट्री करने से पहले के स्ट्रगल और फिर सफलता की कहानी को बयां किया गया है.

एक के बाद एक हिट फिल्‍म देनेवाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है. सूत्रों की मानें तो वे हर फिल्‍म के लिए 5 से 6 करोड़ की फीस लेते हैं. इसी साल रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्‍म ‘रईस’ में नवाजुद्दीन की फीस को लेकर चर्चा थी कि पुलिस इंस्‍पेक्‍टर का किरदार निभाने के लिए उन्‍हें 11 करोड़ रुपये की फीस दी गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें