22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘रिवॉल्वर रानी’ के बाद कोई मुझसे शादी नहीं करेगा:कंगना

मुंबई: फिल्म क्वीन में अपने शानदार अभिनय के लिए चहुं ओर से प्रशंसा बटोर रही कंगना राणावत की प्राथमिकताओं में पुरस्कार शामिल नहीं हैं. पिछली रात एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने कहा कि आजकल बहुत सारे पुरस्कार समारोह होते रहते हैं, करीब 15 16. आपको हर पुरस्कार समारोह में कम से कम पांच से […]

मुंबई: फिल्म क्वीन में अपने शानदार अभिनय के लिए चहुं ओर से प्रशंसा बटोर रही कंगना राणावत की प्राथमिकताओं में पुरस्कार शामिल नहीं हैं.

पिछली रात एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने कहा कि आजकल बहुत सारे पुरस्कार समारोह होते रहते हैं, करीब 15 16. आपको हर पुरस्कार समारोह में कम से कम पांच से छह घंटे बिताने पडते हैं. इसके अलावा लगभग दो घंटे मेकअप और हेयरस्टाइल में लग जाते हैं. इस तरह यह बहुत महंगा पडता है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कंगना पुरस्कारों में विश्वास नही करती है.

कंगना का कहना है, ‘‘ यह वैसा नहीं है, मुझे लगता है कि हमारे अवार्ड वास्तविक नहीं होते. मुझे फिल्म ‘गैंगस्टर’ और ‘फैशन’ के लिए पुरस्कार मिला है. मुझे लगता है कि आजकल हर किसी को अवार्ड मिलता है, जैसे बेस्ट मुस्कुराहट और बेस्ट साडी के लिए भी पुरस्कार है. ऐसा लगता है कि लोगों को खुश करने के लिए पुरस्कार दे दिया जाता है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जीवन के हर मोड पर हर किसी की कोई न कोई प्राथमिकता होती है. अवार्ड मेरी प्राथमिकता नहीं हैं.’’ हाल ही में रिलीज हुई फिल्म क्वीन में कंगना की अदाकारी के लिए उसकी बहुत सराहना हो रही है और आने वाली फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ के लिए भी कंगना चर्चा में है. रिवॉल्वर रानी 25 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.

अभिनेत्री कंगना राणावत का कहना है कि ‘रिवॉल्वर रानी’ में उन्हें देखने के बाद कोई उनसे विवाह नहीं करेगा. उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने उन्हें ‘रिवॉल्वर रानी’ में अभिनय नहीं करने की सलाह दी थी. इस फिल्म में वह पूरी तरह से नए अवतार में नजर आएंगी.

27 वर्षीय अभिनेत्री ने ‘रिवॉल्वर रानी’ के प्रचार के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘ जब मैं इस फिल्म की पटकथा सुनने गई थी तो मेरी बहन भी मेरे साथ थी. उसने मुझे यह फिल्म नहीं करने की सलाह दी थी क्योंकि इसमें मेरा किरदार सनकी और आक्रामक है. इस किरदार को पर्दे पर निभाना बहुत मुश्किल लग रहा था लेकिन मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया.’’

कंगना ने कहा कि वह ताज के निकट विवाह करना चाहती हैं लेकिन उन्होंने साथ ही मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘ ‘रिवॉल्वर रानी’ देखने के बाद कोई मुझसे विवाह नहीं करेगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें