मुंबई: इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस में चार फिल्में रिलीज हुयी. इनमें से एक फिल्म ‘आंखों देखी’ भी है. यह फिल्म दर्शकों का पसंद आ रही है. फिल्म की कहानी पुरानी दिल्ली के एक परिवार की है. हास्य कलाकार संजय मिश्रा बाबूजी का किरदार निभाया है. परिवार के लोग अनोखे और निराले हैं. यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सोच है, इंसान की जिंदगी के रंगों के अनुभव की और अंतरात्मा की खुशी की.
बाबूजी का किरदार निभा रहे संजय मिश्रा की भी एक सोच है, जिसके मुताबिक वह जिस चीज को देखते हैं, उसी पर विश्वास करते हैं. आमतौर पर दर्शकों को हंसाने वाले संजय मिश्रा ने बाबूजी के किरदार में जान डाल दी है. उनकी पत्नी के रोल को सीमा पाहवा ने पर्दे पर जिया है. फिल्म में जितने भी छोटे-बड़े किरदार हैं, सभी अपने अपने रोल में बेहतरीन हैं. आमतौर पर जब भी फिल्मों में दिल्ली को देखते हैं, उसमें पंजाबियों की दिल्ली नजर आती है, मगर डायरेक्टर रजत कपूर ने असली पुरानी दिल्ली को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाया है.