मुंबई : निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट बाजीराव मस्तानी पर फिर से काम करना शुरू कर दिया है. चर्चा है कि फिल्म में के लिए प्रियंका चोपड़ा को साइन कर लिया गया है. पीसी फिल्म में बाजीराव की पत्नी काशी बाई का रोल निभा सकती है.
उल्लेखनीय है कि फिल्म बाजीराव पेशवा और मस्तानी की लव स्टोरी पर आधारित है. ऐसे में बाजीराव की पहली पत्नी काशीबाई का भी इसमें अहम रोल है. हालांकि यह लीड रोल नहीं है. गौरतलब है कि बाजीराव के रोल के लिए शाहरुख व सलमान चर्चा में रह चुके हैं. वहीं अब अभिनेता रणवीर सिंह का भी नाम सामने आ रहा है.