मुंबई : करण जौहर की आगामी फिल्म "शुद्धि" के लिए दीपिका पादुकाण और रणवीर सिंह को लेने का मन बना लिया है. खबर है कि करण ने दोनों कलाकारों से बात भी कर ली है और पादुकोण और रणवीर दोनों इसके लिए अपनी हामी भी कर दी है. गौरतलब है कि अब तक इस प्रोजेक्ट के लिए शाहरूख खान और रणबीर कपूर का नाम भी जोड़ा जा चुका है.
फिलहाल दोनों ही कलाकार अपने-अपने काम को लेकर काफी व्यस्त हैं. एक ओर पादुकोण के पास फराह खान की हैप्पी न्यू ईयर और इम्तियाज अली की फिल्म पीकू है, तो रणवीर सिंह शाद अली की फिल्म और जोया अख्तर की फिल्म दिल धड़कने दो जैसी फिल्मों में व्यस्त हैं.