29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 16: टीना दत्ता ने शालिन भनोट को किया किस, बिग बॉस ने कैप्टेंसी से गौतम विग को किया फायर, VIDEO

बिग बॉस के घर में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. बीते दिनों शो में अंकित और प्रियंका के बीच में झगड़ा होते देखा गया. दोनों किसी बात पर एक दूसरे से उलझ गए. वहीं बिग बॉस ने गौतम को कैप्टेंसी से फायर कर दिया है.

बिग बॉस 16 दिन-ब-दिन दिलचस्प होता जा रहा है. घर में इन-दिनों हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. प्रतियोगियों के बीच नये कैप्टन को लेकर बगावत साफ तौर पर देखी जा रही है. साजिद खान ने गौतम के खिलाफ भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी. अब शो के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि आगामी एपिसोड में गौतम के लिए चौंकाने वाली खबर होगी, क्योंकि बिग बॉस ने उन्हें कप्तानी से फायर कर देंगे.

बिग बॉस ने कैप्टेंसी से गौतम विग को किया फायर

कैप्टेंसी से फायर करने पर बिग बॉस उन्हें कारण बताते हैं कि उन्होंने घरवालों के साथ रहने और घर में सामंजस्य बनाए रखने के लिए कैप्टन बनाया था. हालांकि गौतम केवल सौंदर्या शर्मा पर ध्यान दे रहे है. वे कप्तानी के साथ आने वाली जिम्मेदारियों के लिए स्टैंड लेना भी भूल गए हैं. उन्होंने सौंदर्या की लगातार अंग्रेजी में चैटिंग को भी नजरअंदाज कर दिया.

अंकित और प्रियंका में जमकर हुई लड़ाई

इधर प्रियंका और अंकित में जमकर लड़ाई हो रही है. दोनों एक दूसरे से बहस कर रहे है. लेटेस्ट प्रोमो में अंकित और प्रियंका एक बिस्तर पर लेटे हुए और गुस्से में एक दूसरे से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रियंका ने अंकित को अपनी तरफ से कोई उम्मीद न रखने के लिए कहा. अंकित चिढ़ जाता है और कहता है “मुझे अब तुमसे कोई उम्मीद नहीं है, अब बातें करना बंद करो…क्या मुझे कैमरे के सामने आपके राज खोल देने चाहिए? अगर आप पुरानी कहानियों को खोलना चाहते हैं तो क्या मुझे भी कैमरे के सामने इसके बारे में बात करनी चाहिए?”

Also Read: Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में मचा हंगामा, एक-दूसरे की पीठ में खंजर घोपते नजर आए कंटेस्टेंट
टीना ने शालिन को किया किस

ये बात सुनकर प्रियंका चौंक जाती है और अंकित से सवाल करती है कि वह कैमरे के सामने क्या बातें खोलना चाहता है. वह कहती है “नहीं नहीं अंकित कृपया मुझे बताएं कि आप क्या कहना चाहते हैं. अंकित मैं कसम खाती हुं अगर जिंदगी में मैंने कभी तुझसे दोबारा बात की…घटिया लड़का”. वहीं एक वीडियो में टीना दत्ता और शालिन भनोट को एक दूसरे संग रोमांटिक होते देखा गया. दोनों ‘रात लम्बियां’ पर एक-दूसरे के साथ डांस करते देखे गए. अपना रोमांटिक डांस पूरा करने के बाद टीना ने शालिन के गाल पर किस भी किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें