13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15:शो से पहले ही हफ्ते बेघर हुए साहिल श्रॉफ,घर से निकलते ही इन दो कंटेस्टेंट के बारे में कही ये बात

बिग बॉस 15 से पहले ही हफ्ते में साहिल श्रॉफ बाहर हो गए. सलमान खान के शो से बाहर आते ही एक्टर ने कहा कि वो इस शो के लिए नहीं बने. इसके अलावा साहिल ने करण कुंद्रा औऱ जय भानुशाली के बारे में बड़ी बात कह दी.

Sahil Shroff eliminated from Bigg Boss 15: सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का पहला इविक्शन 10 अक्टूबर को हुआ. रविवार के एपिसोड में मॉडल से अभिनेता बने साहिल श्रॉफ (Sahil Shroff) कम वोटों के कारण घर से बेघर हो गए. साहिल इस सीजन के पहले प्रतियोगी है जिन्हें घर से अलविदा कहना पड़ा. एक्टर को गुडबॉय कहते हुए घरवाले इमोशनल हो गए थे.

साहिल श्रॉफ ने बिग बॉस के सारे घरवालों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अच्छा खेलने के लिए कहा. साहिल ने कहा कि वो बाहर से सबको चीयर करेंगे. बता दें कि एक्टर पिछले सप्ताह दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल नहीं हो पाए थे. एक्टर ने सलमान खान से कहा कि वो इस शो के लिए नहीं बने है.

बिग बॉस से बाहर आकर साहिल श्रॉफ ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की. शो में साहिल ने कहा था कि करण कुंद्रा और जय भानुशाली दूसरों पर हावी हो रहे. क्या वो अब भी ऐसा सोचते है. इसपर एक्टर ने कहा कि, “नहीं, मेरा कहने का ये मतलब नहीं था. मैं खुश था कि करण सामने से खेल रहा था क्योंकि वह एक स्मार्ट लड़का है और यह हमारी टीम के लिए अच्छा था.

Also Read: जब आर्यन खान ने एक लड़की की कर दी थी पिटाई, शाहरुख खान ने खुद किया था खुलासा

आगे करण के बारें में साहिल ने कहा, जब चीजें खराब हुईं तो करण का नजरिया अच्छा था क्योंकि उन्होंने कई रियलिटी शो किए हैं. दूसरी ओर, जय का नजरिया भी अच्छा था और जब हम कमजोर होते हैं तो नेतृत्व करना अच्छा होता है. हम सब आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे का इस्तेमाल कर रहे थे. बिग बॉस सिर्फ कुछ लोगों के लिए है. यह मेरे लिए नहीं था.

साहिल श्रॉफ, शाहरुख खान की फिल्म डॉन 2, द किंग इज बैक, शादी के साइड इफेक्ट्स, और डियर माया जैसी फिल्मों में काम कर चुके है. इसके अलावा वो बतौर मॉडल काम कर रहे हैं, कई एड फिल्में भी उन्होंने किए है. बता दें कि बिग बॉस में अब अफसाना खान, तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज, विधि पंड्या, अकासा सिंह, प्रतीक सहजपाल, शमिता शेट्टी, डोनल बिष्ट, ईशान सहगल, जय भानुशाली, करण कुंद्रा, मायशा अय्यर, निशांत भट, सिम्बा नागपाल और विशाल कोटियन हैं.

Also Read: Happy Birthday Amitabh Bachchan: बिग बी के पास है Range Rover से लेकर BMW तक, इन लग्जरी गाड़ियों के हैं शौकीन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel