8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15 : मायशा को हराकर उमर रियाज बने कैप्टन, इस शख्स की याद में फूट-फूटकर रोए Jay Bhanusali

बिग बॉस सीजन 15 दिनों-दिन दिलचस्प होता जा रहा है. जहां लेटेस्ट एपिसोड में उमर रियाज और मायसा अय्यर के बीच कैप्टेंसी टास्क हुआ. इस टास्क में उमर रियाज ने जीत हासिल की. जिसके बाद पहली बार जंगलवासियों में से कोई खिलाड़ी कैप्टन बना है.

बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए, किसी को नहीं पता होता है. इस घर में कभी दो दोस्त अचानक दुश्मन बन जाते हैं, तो कभी दो लोग आपस में भिड़ जाते हैं. जैसे-जैसे दिन गुजर रहा है, वैसे-वैसे शो और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है. लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को खूब मजा आने वाला है, क्योंकि वाइल्ड कार्ड में राकेश बापट और नेहा भसीन की एंट्री होने वाली है. दोनों के आने से घर में फिर से उठापटक होता दिख रहा हैं.

कैप्टेंसी टास्क में भिड़े माइशा-उमर

बीबी हाउस में एक दिलचस्प कैप्टेंसी टास्क देखने मिला. जिसमें माइशा अय्यर और उमर रियाज के बीच कैप्टेंसी टास्क हुआ. इस टास्क में सबी घरवालों को दिवाली गिफ्ट्स देने थे. वहीं जो गिफ्ट देगा, उसका फ्यूल कम हो जाएगा. जिसके बाद अंत में उमर का फ्यूल ज्यादा था, जिसकी वजह से उमर रियाज घर के नए कैप्टन बने.

Also Read: Bigg Boss 15: गौहर खान का उमर रियाज के फैंस पर फूटा गुस्सा, पुलिस में शिकायत करने की दी धमकी
इन घरवालों को मिले गिफ्ट्स

इस टास्क में दिवाली गिफ्ट देख सभी घरवाले इमोशनल हो गए और रोने लगे. हालांकि सभी को उनके घर से आए तोहफे नहीं मिले. जिसके कारण कुछ लड़ाईयां भी देखने को मिली. माइशा ने जय भानुशाली, प्रतीक सहजपाल, सिंबा को गिफ्ट्स दिए. उमर रियाज ने सिर्फ अफसाना खान को गिफ्ट दिया.

जय भानुशाली हुए इमोशनल

जय भानूशाली के घर से उनकी बेटी तारा की तरफ से गिफ्ट आया ता, जिसके बाद जय इसे देखकर इमोशनल हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे. जय़ के घर से तारा के कपड़े और बलैंकेट आए थे. इस गिफ्ट को पाने के लिए जय ने माइशा से हाथ जोड़े थे. जिसके बाद माइसा ने बड़ा दिल दिखाते हुए उन्हें गिफ्ट दिया था.

शमिता को आ रही है राकेश की याद

घर का माहौल को देखते हुए शमिता शेट्टी एकदम अकेली पड़ गई हैं. जिसके बाद उन्हें पल-पल राकेश की याद सता रही है. लेकिन शमिता को ये नहीं पता है कि कुछ दिनों में राकेश की एंट्री होगी.

Also Read: Bigg Boss 15: राकेश बापट को सामने देख रो पड़ी शमिता शेट्टी, नेहा भसीन ने प्रतीक को दी चेतावनी, VIDEO

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel