21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: राकेश बापट को सामने देख रो पड़ी शमिता शेट्टी, नेहा भसीन ने प्रतीक को दी चेतावनी, VIDEO

रियेलिटी शो बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स के लिए दिवाली ढेर सारे सरप्राइज के साथ-साथ झटके भी लेकर आई है. आने वाले एपिसोड में घरवाले बड़े ट्विस्ट और टर्न भी देखेंगे. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट नेहा भसीन (Neha Bhasin) और राकेश बापट (Rakesh Bapat) की इंट्री हुई है.

रियेलिटी शो बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट्स के लिए दिवाली ढेर सारे सरप्राइज के साथ-साथ झटके भी लेकर आई है. आने वाले एपिसोड में घरवाले बड़े ट्विस्ट और टर्न भी देखेंगे. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट नेहा भसीन (Neha Bhasin) और राकेश बापट (Rakesh Bapat) की इंट्री हुई है. जहां नेहा शमिता को गले लगाती है और मिलती है, वहीं राकेश चिंपैंजी का आउटफिट पहने पीछे से गले लगाते हैं जिसे देखकर एक्ट्रेस चौंक जाती हैं. उनका मिलना फैंस और दर्शकों को इमोशनल कर देता है. हालांकि प्रोमो से साफ है कि उनकी एंट्री बाकी कंटेस्टेंट्स के लिए शॉक बनकर आई है.

वहीं, नेहा भसीन इंट्री के तुरंत बाद शमिता शेट्टी से कहते दिख रहे हैं कि, करण कुंद्रा से दूर रहना चाहिए. उन्हें दूसरों की पीठ पीछे उनके बारे में बात करना बंद कर देना चाहिए. वो तेजस्वी के बारे में कह रही हैं कि वो भी भरोसे के काबिल नहीं है. वहीं एक बात जो दर्शकों को चौंकानेवाली है कि नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल को खुद से दूर रहने की हिदायत देती नजर आ रही हैं.

प्रोमो में नेहा, प्रतीक को गले लगाने से रोकते हुए दिखाई दे रही हैं. वह नहीं चाहती कि वह उस जगह में भी आए. वह आगे भी उन्हें दूरी बनाए रखने के लिए कहती हैं. वो कहती नजर आ रही हैं कि, “अगर मैं कुछ नहीं कहना चाहती, तो प्लीज इस बार इसे आवाज न दें. क्योंकि मैं फिर से उस जगह में नहीं रहना चाहती, यह फ्री में फ्रेंडशिप नहीं मिलनेवाली.” बता दें कि बिग बॉस ओटीटी में दोनों की केमिस्ट्री की खूब तारीफ हुई थी.

शमिता, राकेश को सामने देखकर रो पड़ती हैं और उन्हें हग करती हैं. राकेश उन्हें आई लव यू कहते हैं और उन्हें किस करते नजर आ रहे हैं. वहीं नेहा भसीन कह रही हैं, करण की शक्ल क्यों उतरी हुई है हमें देख के. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, बिग बॉस के मेकर्स अब शिल्पा शेट्टी को भी घर में इंट्री करा दीजिए.

Also Read: अक्षय कुमार की ‘Sooryavanshi’ रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे लोग

बिग बॉस 15 में जो कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं वो हैं- विशाल कोटियन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, मीशा अय्यर, ईशान सहगल, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट्ट, अफसाना खान और जय भानुशाली. हर साल की तरह इस बार भी ये कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर के अंदर बिना किसी बाहरी दुनिया से संपर्क के बंद हैं. यह शो 105 दिनों तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें