13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: गौहर खान का उमर रियाज के फैंस पर फूटा गुस्सा, पुलिस में शिकायत करने की दी धमकी

बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट उमर रियाज के खिलाफ नेगेटिव राय देने पर गौहर खान सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने उमर के फैंस को करारा जवाब दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी है.

Bigg Boss 15: बिग बॉस 15 का ये सीजन हर दिन के साथ और भी ज्यादा एंटरटेनिंग होता जा रहा है. शो में आसिम रियाज के भाई उमर रियाज की शो में दमदार इंट्री हुई थी. हालांकि अब तक वो घर में काफी कम नजर आए है. इस बीच एक्ट्रेस गौहर खान ने उमर के फैंस को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की धमकी दी है. दरअसल, उमर के खिलाफ नेगेटिव राय देने पर उमर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे है.

दरअसल, गौहर खान बिग बॉस 15 क गेम को काफी फॉलो करती हैं और हर कंटेस्टेंट्स के बारे में अपनी राय रखने से भी पीछे नहीं हटती. इस दौरान गौहर ने ने उमर रियाज के खेल को लेकर कुछ कमेंट्स किए थे, जिसके बाद उमर के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे. इस पर एक्ट्रेस का पारा बढ़ गया और उन्होंने उनके प्रंशसकों को खूब खरी- खोटी सुनाई.

एक्ट्रेस गौहर खान ने एक के बाद एक कई ट्वीटस किए है. गौहर ने पहले लिखा था, मैं मानती हूं, उमर, आसिम जैसा नहीं है!!! कम से कम अभी तक तो नहीं. आसिम गुस्से में भी लॉजिकल होते थे. आसिम गुस्से में भी इज्जत देते थे. वास्तव में चाहती हूं कि उमर बेहतर करे, सिर्फ आक्रामकता के अलावा कुछ और दिखाए.

उमर रियाज के फैंस को गौहर खान की ये बात पसन्द नहीं आई और इस वजह से एक्ट्रेस को फैंस ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. जिसके बाद एक्ट्रेस ने फैंस को करारा जवाब दिया. एक्ट्रेस उमर की एक फीमेल फैन का कमेंट शेयर कर लिखती है, यह आईडी एक लड़की की है. वो चाहती हैं कि मुझे और जोर से थप्पड़ पड़ा होता, क्योंकि वो उमर की फैन होने का दावा करती हैं.

एक अन्य ट्वीट में गौहर खान लिखती हैं, बिल्कुल मैं अनदेखा कर सकती हूं! लेकिन वे जो कर रहे हैं उसे बुली करना कहते है और मैं उन्हें पुलिस को रिपोर्ट कर सकती हूं, प्रत्येक आईडी की जांच की जाएगी, वे वास्तव में सोचते हैं कि वे इससे बच सकते हैं. इसे बंद करना होगा.

वहीं, सिंबा नागपाल ने उमर रियाज को ‘आतंकवादी’ कह दिया था, जिसके बाद से उन्हें फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर काफी लताड़ा था. उमर के सपोर्ट में उनके भाई आसिम और हिमांशी खुराना ने भी ट्वीट किया था. जबकि सोशल मीडिया पर #EvictSimbanow ट्रेंड कर रहा था.

Also Read: Alia Bhatt ने रणबीर कपूर संग पहली बार शेयर किया ये स्पेशल फोटो, फैंस बोले- खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें