21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश से कह दी अपने दिल की बात! बोले- I LIKE U

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की नजदीकियां दिनों-दिन बढ़ती जा रही हैं. अब करण ने अपने दिल का इजहार कर दिया है. करण ने कहा कि वह तेजस्वी को बहुत पसंद करते हैं.

बिग बॉस 15 दिनों-दिन दिलचस्प होता जा रहा है. शो के कंटेस्टेंट्स एक तरफ जहां लड़ाई कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दर्शकों को लव एंगल भी देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां ईशान सहजपाल और मायशा अय्यर की कमेस्ट्री लोगों की खूब एंटरटेन कर रही है, वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की जोड़ी भी ऑडियंस को खूब लुभा रही है.

बीते कुछ दिनों से दोनों कपल एक दूसरे के साथ अक्सल घंटों बैठकर बात करते रहते हैं. यही नहीं तेजस्वी प्रकाश अक्सर घर में करण को ढूढ़ते नजर आती है. कभी-कभी तो तेजा करण को उसकी तारीफ करने तक को कहती है. हालांकि, अब तक इन दोनों ने अपनी मोहब्बत का इकरार नहीं किया है.

कलर्स की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें देखा जा सकता है कि करण यहां आकासा के बैठे हैं. इस दौरान करण उनको कहते हैं कि तेजस्वी ने कल मुझे डांटा..मुझे कई चीजे बोली. जिसके बाद मुझे ऐसा लगा कि कोई मुझे मिल गया है, जो मुझे अकेला महसूस ना कराए..काश तेजा….ओह माय गॉड हालांकि करण ने बाद में बोला आई लाइक हर. करण आगे कहते हैं कि वह क्रैक करने में मुश्किल है और मैं इन सब में बहुत बुरा हूं. भगवान ने इतना दिमाग दिया है, उतना स्वैग भी दे दिया होता. लेकिन जो मुझे चाहिए वो तो मैं लेके ही रहूंगा.

अकासा से बात खत्म करने के बाद करण तेजस्वी के पास जाते हैं और कहते है कि कबतक सोएगी. मुझे बात करनी है, जिसके बाद दोनों मुस्कुराते हुए बाते करते हुए नजर आए. इस प्रोमो से लग रहा है कि करण आज तेजा को अपने दिल की बात बता देगा और प्यार का इजहार कर देगा.

आपको बता दें कि आज के एपिसोड में घरवालों का गुस्सा तेजस्वी प्रकाश पर फूटा है. घरवाले कहते हैं कि तेजा बाहर बात कर रही है, यहां सब्जी भी नहीं बनी है. वह अपनी किचन की ड्यूटी को अच्छी तरह से निभा नहीं कर रही हैं. जिसके बाद प्रतीक उनपर चीखते है, लेकिन तेजा पीछे नहीं रही, उन्होंने जवाब दिया और कहा कि पहले खुद की ड्यूटी अच्छी तरह से निभाते हैं और फिर दूसरों पर उंगली उठाते हैं.

Also Read: Bigg Boss 15: shehnaaz-sidharth को कॉपी कर रहे हैं तेजस्वी और करण ! फैंस बोले ‘Sidnaaz’ जैसा कोई…

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें