9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 14 : ‘नागिन’ जैस्मिन भसीन की बिग बॉस के घर में, इस अभिनेता के साथ हमेशा जुड़ता आया है नाम

Bigg Boss 14 nagin fame actress jasmin bhasin to be a part of bigg boss hot and bold photos of jasmin bhasin personal life professional life carrier bud : टशन इश्क़, दिल तो हैप्पी है जी और नागिन 4 जैसे शोज का हिस्सा जैस्मिन भसीन रही है.कोटा की रहने वाली जैस्मिन हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में थी. एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए वह मॉडलिंग करने लगी थी. उनका एक प्रिंट एड बहुत लोकप्रिय हुआ था. जिससे उन्हें साउथ की फ़िल्म वन्नम आफर हुई.

टशन इश्क़, दिल तो हैप्पी है जी और नागिन 4 जैसे शोज का हिस्सा जैस्मिन भसीन रही है.कोटा की रहने वाली जैस्मिन हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में थी. एक्स्ट्रा पॉकेट मनी के लिए वह मॉडलिंग करने लगी थी. उनका एक प्रिंट एड बहुत लोकप्रिय हुआ था. जिससे उन्हें साउथ की फ़िल्म वन्नम आफर हुई. 2011 से 2014 तक कुछ साउथ की फिल्में करने के बाद जैस्मिन टीवी में अपनी शुरुआत की थी.

इंस्टाग्राम पर 2मिलियन से ज़्यादा फॉलोवर वाली इस अभिनेत्री का नाम अभिनेता अली गोनी के साथ हमेशा जुड़ता रहा है हालांकि जैस्मिन ने हमेशा ये बात दोहराई कि वेऔर अली सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. वैसे जैस्मिन का नाम रश्मि देसाई के साथ पंगे को लेकर भी बहुत सुर्खियों में रहा है. दोनों अभिनेत्रियां सीरियल दिल से दिल तक में साथ नज़र आईं थी. वही उनकी अनबन शुरू हुई थी।सेट से अक्सर उनके कोल्ड वॉर की खबरें आती थी. बिग बॉस 13 में जब सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि का पंगा हुआ तो जैस्मिन खुले तौर पर सिद्धार्थ के सपोर्ट में आ गयी थी और रश्मि देसाई के साथ उनकी अनबन भी सार्वजनिक हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें