25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown: 3:50 सेकंड के ट्रेलर में मेकर्स ने बड़ी चालाकी से छुपा दिए ये राज, जानिए क्या है खास

भूल भुलैया 3 के ट्रेलर ने सस्पेंस, हॉरर और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स दिखाया है. मेकर्स ने कहानी के ट्विस्ट और क्लाइमैक्स को बड़ी चालाकी से छुपा रखा है, जिससे एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

भूल भुलैया 3 का धमाकेदार ट्रेलर

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown: भूल भुलैया 3 का ट्रेलर आ गया और मजा ही आ गया, 3 मिनट 50 सेकंड का ये ट्रेलर जैसे ही लॉन्च हुआ, इंटरनेट पर धमाका मच गया. मेकर्स ने इस बार सब कुछ छुपा कर रखा है, ताकि दर्शकों को थिएटर तक खींच लाया जाए. ट्रेलर में हर पल सस्पेंस और हॉरर का मेल दिखा, लेकिन सबसे खास बात ये है कि मंजुलिका और रूह बाबा के बीच की असली लड़ाई को छुपा दिया गया है. और वही तो सबसे बड़ी चालाकी है, जिसने एक्साइटमेंट को अगले लेवल पर पहुंचा दिया.

विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की जबरदस्त एंट्री

ट्रेलर का सबसे बड़ा शॉकिंग एलिमेंट क्या था? विद्या बलान और मधुरी दीक्षित को भूत के अवतार में देखना! ये किसने सोचा था कि बॉलीवुड की इन दो धांसू एक्ट्रेसेस को एक साथ एक हॉरर फिल्म में दिखाया जाएगा?
विद्या बालन की मंजुलिका के रोल में वापसी ने पूरी फिल्म की सस्पेंस को हवा दे दी है. साथ ही, माधुरी दीक्षित के घोस्ट लुक ने दर्शकों को पूरी तरह से सरप्राइज कर दिया. ट्रेलर में एक सेकेंड का सीन दिखा, जिसने सीधे पार्ट वन की यादें ताजा कर दीं. अब सोचो, जब पूरा सॉन्ग रिवील होगा तो क्या माहौल बनेगा थिएटर में.

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown
Bhool bhulaiyaa 3 trailer breakdown: 3:50 सेकंड के ट्रेलर में मेकर्स ने बड़ी चालाकी से छुपा दिए ये राज, जानिए क्या है खास 2

रूह बाबा Vs मंजूलिका : क्या होगा असली क्लाइमैक्स?

ट्रेलर में मेकर्स ने रूह बाबा और मंजूलिका के बीच की असली लड़ाई को छुपा रखा है. जहां पहली फिल्म में साइकॉलॉजिकल थ्रिलर का तड़का था, वहीं इस बार फिल्म पूरी तरह से हॉरर और भूतिया जोन में चली गई है.
लेकिन एक बात तो पक्की है, कार्तिक आर्यन  की मेहनत साफ दिख रही है. उन्होंने अक्षय कुमार की जगह लेकर काफी प्रेशर के साथ काम किया, और ये ट्रेलर दिखाता है कि उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है. पर असली सवाल है—क्या रूह बाबा , मंजुलिका का खेल समझ पाएंगे?

कॉमेडी और हॉरर का बैलेंस

एक और चीज जो भूल भुलैया 3 के ट्रेलर में साफ-साफ दिखी, वो है हॉरर और कॉमेडी का बैलेंस. ट्रेलर में मजनू भाई की पेंटिंग का कैमियो और कुछ सीन्स में हल्की-फुल्की कॉमेडी के तड़के ने मूड को लाइट बनाए रखा.
फिल्म के सीन्स में VFX का इस्तेमाल भी शानदार दिख रहा है, खासकर जहां भूतिया माहौल बनाया गया है. हर फ्रेम में हॉरर का फ्लेवर है, लेकिन कॉमेडी का भी ध्यान रखा गया है, ताकि दर्शकों को फिल्म का मजा दोगुना मिल सके.

तृप्ति डिमरी की मिस्ट्री रोल

ट्रेलर में एक और खास बात थी तृप्ति डिमरी का मिस्ट्री रोल. उन्हें ज्यादा दिखाया नहीं गया, लेकिन उनके छोटे से सीन से साफ पता चल रहा है कि फिल्म का असली सस्पेंस उनके किरदार से जुड़ा हुआ है. ये क्लियर है कि मंजुलिका का खेल और फिल्म का क्लाइमैक्स कहीं न कहीं तृप्ति के रोल से जुड़ा है.

भूल भुलैया 3 vs सिंघम अगेन : कौन मारेगा बाजी?

अब सबसे बड़ा सवाल यही है भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच होने वाले क्लैश में कौन बाजी मारेगा?
सिंघम अगेन का ट्रेलर भी लोगों के सामने है, लेकिन भूल भूलैया 3 का सस्पेंस, कॉमेडी और हॉरर का कॉम्बिनेशन इसे खास बना रहा है. हालांकि सिंघम के पास बड़े-बड़े स्टार्स और शानदार एक्शन है, पर भुल भुलैया 3 की कहानी में ट्विस्ट और सस्पेंस का जो तड़का है, वो इस लड़ाई को दिलचस्प बना देगा.

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3: विद्या बालन ने मंजुलिका बनकर 17 साल बाद वापसी करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- खुशी तो हैं लेकिन…

Also read:Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer: 2 मंजुलिका के बीच फंसे रूह बाबा, भूल-भूलैया 3 का धांसू ट्रेलर आउट

Also read:फीका रह गया कार्तिक की फिल्म का टीजर, फैंस चाहते हैं OG अक्षय कुमार की वापसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें