17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव का ये गाना आज भी यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड, मधु शर्मा संग धूम मचाते दिखे एक्टर

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव अपने गानों से हमेशा ट्रेंड में बने रहते है. चाहे वो नया गाना हो या पुराना, उनके हर गानों को फैंस बहुत पसंद करते है. और अब उनका एक और गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. तो आइये बिना देरी किये इस गाने के बारे में जानते है.

Bhojpuri Song| Khesari Lal yadav| Lahe Lahe mala : भोजपुरी सिनेमा के सबसे मशहूर एक्टर-गायक खेसारी लाल यादव सुर्खियों में बने रहते है. अपनी फिल्म और गानों से उन्होंने कई दर्शकों का दिल जीता है. उनका हर गाना यूट्यूब और सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहता है. इसी बीच उनका एक गाना बहुत वायरल हो रहा है. यह भोजपुरी गाना 8 साल पुराना है, जिसे आज भी यूट्यूब पर बार बार देखा और सुना जा रहा है. गाने में उनकी और मधु शर्मा की केमिस्ट्री को फैंस बहुत पसंद करते है. साथ ही उनका धमाकेदार डांस लोगों को नाचने पर मजबूर कर रहा है.

8 साल पुराने फिल्म का गाना हुआ वायरल

यह गाना असलम शेख की ओर से निर्देशित 8 साल पुरानी फिल्म ‘खिलाड़ी’ का है. उस समय भी इस गाने को सभी ने बहुत प्यार दिया था. अब यह फिर से वायरल हो रहा है. गाने का नाम ‘लहे लहे माला ये राजा’ है, जिसे खेसारी लाल यादव के साथ इंदू सोनाली ने अपनी आवाज में गाया है. दोनों के आवाज ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बना ली है कि आज भी लोग इसे पसंद कर रहे है. इस गाने को अविनाश ढा ने डायरेक्ट किया था. गाने के साथ यह फिल्म भी उस समय सुपरहिट साबित हुई थी.

खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने

आपको बता दें, खेसारी लाल यादव ने अब तक कई बेहतरीन और सुपरहिट गाने दिए है. उनके रोमांटिक और डांस मूव्स से भरे गाने लोगों के दिलों में एक जगह बना लेती है. उनके लगभग हर गाने हिट साबित होते है, लेकिन ऐसे कई गाने है जो सालों बीतने के बाद भी ट्रेंड पर है. आम के स्वाद, हाय रे गर्मिया, ले आई राजा पेप्सी, भांग के स्वाद, एगो बात बताई, सज के सवार के, पागल बनैबे कारे जैसे कई गानों की लिस्ट है, जिससे आप कभी भी बोर नहीं हो पाएंगे.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आम्रपाली दुबे का एक वीडियो हुआ वायरल, लाल साड़ी में इंटरनेट पर लगा रही है आग

Shreya Sharma
Shreya Sharma
मैं श्रेया शर्मा, पिछले 8 महीनों से प्रभात खबर डिजिटल में एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हूँ. टीवी, ओटीटी, फिल्मों, भोजपुरी और सेलिब्रिटी खबरों को कवर करती हूँ. ट्रेंडिंग विषयों को आसान भाषा में रोचक और भरोसेमंद अंदाज में पाठकों तक पहुंचाना मेरा उद्देश्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel