7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पावर स्टार का नया गाना हुआ रिलीज, ‘रंगदारी’ में पवन सिंह दिख रहे राउडी

पवन सिंह ने अपने खास अंदाज में गाकर नए गाने 'रंगदारी' को सबको मस्त कर दिया है, और उनकी आवाज सबकी दीवाना बना रही है.

पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘पॉवर स्टार’ के बारे में काफी चर्चा में हैं. इस फिल्म में पवन सिंह और अभिनेत्री मधु शर्मा नजर आ रहे हैं, और इनके फर्स्ट लुक के बाद से ही उनके फैंस और दर्शकों का जोरदार क्रेज देखने को मिल रहा है. इसी संदर्भ में, टाइम्स म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पवन सिंह और एक्ट्रेस डिंपल सिंह के साथ नया गाना ‘रंगदारी’ रिलीज किया गया है, जिसमें उनकी मस्त अदाकारी से भरपूर प्रस्तुति है.

पवन सिंह का ‘रंगदारी’ गाना हुआ रिलीज

पवन सिंह ने अपने खास अंदाज में नए गाने ‘रंगदारी’ को गाकर सबको मस्त कर दिया है, और उनकी आवाज सबकी दीवाना बना रही है. इस गाने में सिंगर खुशी कक्कड़ ने उनके स्वर से मिलाया है, और उनकी जुगलबंदी बहुत मधुर लग रही है. वीडियो में पवन सिंह डांस क्लब में एंट्री करते हैं, जहां उन्होंने कलरफुल शर्ट और स्टाइलिश चश्मा पहने हैं, और उनकी डैंसिंग लुक सबका ध्यान आकर्षित कर रही है. वहीं, एक्ट्रेस डिंपल सिंह ने ब्लैक आउटफिट में उन्हें क्लब के डांसर के रूप में दिखाया गया है, और उनकी अपने हुस्न की बिजली गाने में बहुत ही आकर्षक है.

भोजपुरी सिनेमा में बिग लेबल पर फिल्माई गई ‘पावर स्टार’ के इस गाने में, डिंपल सिंह अपनी कातिल अदाओं से पवन सिंह को मोहित करने का प्रयास करती हैं, जबकि पवन सिंह अपने निराले अंदाज में ‘रंगदारी’ का दिखावा करते हैं. यह सांग मजेदार है और इसके वीडियो में डिंपल सिंह के डांस का तड़का लगता है. गाने में वे गाती हैं, “आवा स्टाटर संघे क्वाटर पिलाई दिहीं, पूरा कर दी मन्नत ये जन्नत दिखाई दिहीं…” जवाब में, पवन सिंह अपने इस्टाइल में कहते हैं, “स्टाइल त गजब बा… हम फंसब ना काला बजारी में, सभे अझुराइल जाता नारी में हम रंगदारी में…” यह भोजपुरी फिल्म मैड्ज मूवीज बैनर के तहत बिग स्केल पर बनाई गई है और इसके प्रोड्यूसर हैं मधु शर्मा और समीर आफताब.

पॉवर स्टार’ का लुक देख फैंस हुए क्रेजी

यह गाना गीतकार प्रिंस परदेशी और संगीतकार प्रियांशु सिंह के ज़रिए तैयार किया गया है. फिल्म ‘पावर स्टार’ के पीआरओ का काम ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव ने किया है। इस फिल्म की निर्देशन कमान फिरोज खान ने संभाली है. इसमें पवन सिंह, मधु शर्मा, पीयूष सुहाने, मनोज सिंह ‘टाइगर’, प्रकाश जैस, युगांत पांडे, संजय वर्मा, अजय पटेल, इंद्रेश त्रिपाठी, उजैर खान, हेमलाल कौशल, सुजीत सार्थक, और अभिषेक भूषण जैसे कलाकार नजर आएंगे.

Also Read- पवन सिंह के ‘हम रंगदारी में’ गाने के पोस्टर ने फैंस को किया क्रेजी, राउडी लुक में दिखे एक्टर

Also Read- धूम मचा रहा पवन सिंह का नया गाना ‘दातों से ओढ़नी दबा के’, रिलीज के बाद लाखों मिले व्यूज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें