29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Hunarbaaz: मिथुन चक्रवर्ती बने छोटे से बच्चे! भारती सिंह क्रू मेंबर से बोलीं- इनका डायपर बदलो… VIDEO

भारती सिंह ने 'हुनरबाज... देश की शान' शो के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो इंस्टाग्राम का चाइल्ड फेस फिल्टर यूज कर रही है. इसके कारण मिथुन चक्रवर्ती का चेहरा बच्चे जैसा लग रहा है.

Hunarbaaz: रियलिटी शो ‘हुनरबाज… देश की शान’ (Hunarbaaz Desh Ki Shaan) कलर्स चैनल पर शुरू हो चुका है. शो में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), परिणीति चोपड़ा और करण जौहर (Karan johar) बतौर भूमिका निभा रहे है. शो के प्रोमोज आते रहते है और अब शो की होस्ट भारती सिंह ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मिथुन एक बच्चे के जैसे दिख रहे है.

मिथुन चक्रवर्ती का ये फनी वीडियो

दरअसल, भारती सिंह ने ‘हुनरबाज… देश की शान’ शो के सेट से एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो इंस्टाग्राम का चाइल्ड फेस फिल्टर यूज कर रही है और इसके कारण मिथुन चक्रवर्ती का चेहरा एकदम बच्चे की तरह लग रहा है. भारती एक्टर से पूछती है, क्या कर रहा था मेरा मिथुन? अले अले चॉकलेट खाएगा? बेबी!’

मिथुन चक्रवर्ती को भारती ने बनाया बेबी

मिथुन चक्रवर्ती इसपर अजीब एक्सप्रेशन देते नजर आ रही है. उन्हें मालूम नहीं था कि भारती अपने फोन में चाइल्ड फेस फिल्टर लगाकर शूट कर रही थी. इसके बाद कॉमेडी क्वीन कहती है कि थोड़ा सा हस. फिर वो क्रू मेंबर्स से कहती हैं, ‘इनका डायपर चेंज करो फटाफट. गीला है.’ इसे शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, सबसे प्यारा बेबी हमारा.

Also Read: Ananya Panday को दीपिका पादुकोण ने कहा PM? एक्ट्रेस की इस आदत को देखकर ‘मस्तानी’ ने की टांग खिंचाई

मां बनने वाली हैं भारती सिंह

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पेरेंट्स बनने वाले हैं. इस दौरान भारती अक्सर बेबी बंप दिखाते हुए फोटोशूट करवाती रहती है. भारती ने बताया था कि उनकी डिलीवरी अप्रैल में होने वाली है. बता दें कि भारती और हर्ष ने खास तरीके से अपने माता- पिता बनने की खुशी फैंस के साथ शेयर किया था.

Also Read: Bigg Boss 15: सलमान खान का प्रतीक सहजपाल ने जीता दिल, दबंग खान से मिला ये स्पेशल गिफ्ट, फोटो वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें