10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhabhiji Ghar Par Hai : बिना डायलॉग के खूब हंसाता है ‘पेलू रिक्शावाला’, जानें एक एपिसोड से कितना कमाते हैं ‘अक्षय पाटिल’

Bhabhiji Ghar Par Hai, pelu rickshawala, akshay patil : एंड टीवी के पॉपुलर शो 'भाबीजी घर पर हैं' लोगों को खूब पसन्द आता है. इसके कलाकारों को दर्शक इनके शो के नाम से जानते है. इस शो की खास बात ये है कि इसमें सभी किरदारों की अपनी- अपनी अलग यूएसपी है, जिसे दर्शक बेहद पसन्द करते है. इसमें एक ऐसा ही एक किरदार है पेलू रिक्शावाला (Pelu Rickshawala), जिसे एक्‍टर अक्षय पाटिल (Akshay Patil) ने निभाया है.

Bhabhiji Ghar Par Hai, pelu rickshawala, akshay patil : एंड टीवी के पॉपुलर शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ लोगों को खूब पसन्द आता है. इसके कलाकारों को दर्शक इनके शो के नाम से जानते है. इस शो की खास बात ये है कि इसमें सभी किरदारों की अपनी- अपनी अलग यूएसपी है, जिसे दर्शक बेहद पसन्द करते है. इसमें एक ऐसा ही एक किरदार है पेलू रिक्शावाला (Pelu Rickshawala), जिसे एक्‍टर अक्षय पाटिल (Akshay Patil) ने निभाया है.

पेलू रिक्‍शावाले की मुस्कान है खास

भाबीजी घर पर हैं शो में पेलू रिक्‍शावाले कभी डायलॉग नहीं बोलता है औऱ यही उसकी खास बात है. उसकी हंसी ही लोगों को हंसाने के लिए काफी है. बिना डायलॉग बोले ही पेलू ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है. पेलू से जब भी कुछ पूछो तो बस उसका जवाब एक पर्ची के रूप में वो देता है. कभी वह कान के पीछे से पर्ची निकालता है तो कभी मफलर में से. हर बार पर्ची निकालते वक्त उसके चेहरे पर एक मुस्कान होती है जो बहुत कुछ कह जाती है.

बिना डायलॉग बोले ही पेलू ने बनाई खास पहचान

रियल लाइफ की बात करें पेलू यानी अक्षय पाटिल ने इसी कॉमिडी शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है. दिलचस्प बात है कि शो में बिना डायलॉग बोले ही अक्षय लोगों के बीच काफी फेमस है. उनकी एक मुस्कान से वो हर बार बहुत कुछ बोल जाते है. हालांकि अक्षय सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते लेकिन कई बड़े सेलेब्स के साथ उनकी तसवीरें इंटरनेट पर मौजूद है.

Also Read: ट्रेडिशनल लुक में भी कपिल की ‘भूरी’ का जलवा, आप भी देखिए सुमोना चक्रवर्ती का खास अंदाज

एक एपिसोड के लिए इतनी फीस लेते है पेलू

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय को एक एपिसोड के 15-20 हजार रुपये मिलते हैं. हालांकि, उनकी फीस को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है. बता दें कि इस शो के बाद से ही पेलू की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है.

वहीं, हाल ही खबर आई थी कि शो में ‘गुलफाम कली’ का रोल करने वाली फाल्‍गुनी रजनी ने भी शो छोड़ दिया है. शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में ‘गुलफाम कली’ के रोल काफी पंसद किया जाता है. वह सीरियल में एक कोठेवाली का किरदार निभाती हैं. ‘टेलीचक्कर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘भाबीजी घर पर हैं!’ में गुलफाम कली का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस फाल्गुनी ने शो को अलविदा कह दिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel