19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anupamaa Spoiler Alert: वनराज को धोखा देकर ढोलकिया का ऑफर मानेगी काव्या? अनुपमा का मास्टर प्लान

Anupamaa Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा में नया ट्विस्ट आने को तैयार है. पारितोष घर छोड़कर जा चुका है. वहीं किंजल का बॉस ढोलकिया उसका फायदा उठाने की फिराक में है. लेकिन अनुपमा ही इस बात का पता चलता है वो ढोलकिया से बदला लेने का फैसला करती है.

Anupamaa Spoiler Alert : सीरियल अनुपमा में नया ट्विस्ट आने को तैयार है. पारितोष घर छोड़कर जा चुका है. वहीं किंजल का बॉस ढोलकिया उसका फायदा उठाने की फिराक में है. लेकिन अनुपमा ही इस बात का पता चलता है वो ढोलकिया से बदला लेने का फैसला करती है. वनराज भी यह सुनकर भड़क जाता है और वो उसे पीटने का प्लान बनाता है. लेकिन अनुपमा उसे ऐसा करने से रोकती है.

आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि, ढोलकिया की वजह से किंजल अपनी नौकरी छोड़ने का फैसला कर चुकी हैं, वहीं काव्या इस मौके का फायदा उठाएगी. चौंकाने वाली बात यह है कि काव्या प्रोजेक्ट को लीड करेंगी. बाद में ढोलकिया काव्या से वही फेवर मागेगा जो उसने किंजल के साथ किया था.

ढोलकिया काव्या को यह भी याद दिलायेगा कि बिजनेस सर्कल में सीढ़ी चढ़ने के लिए उनका अपने बॉस वनराज के साथ भी अफेयर था. काव्या को काम की सख्त जरूरत है और इसलिए वह ढोलकिया की बकवास को बर्दाश्त करेगी. बाद में ढोलकिया काव्या को वन-नाइट स्टैंड की पेशकश करे और नौकरी को लेकर उसे ब्लैकमेल करेगा. क्या काव्या ढोलकिया को रोक पाएगी? क्या काव्या नौकरी के लिए वनराज को धोखा देगी? यह तो आनेवाले एपिसोड में ही पता चल पायेगा.

Also Read: Shahrukh Khan के आरोपों पर आतिफ असलम ने अब तोड़ी चुप्पी, बोले मेरे पास अभी भी रिकॉर्डिंग है…

इधर, अनुपमा एक ड्रामा करनेवाली है जिससे ढोलकिया को उसकी पत्नी और बेटी के सामने एक्सपोज करेगी. ढोलकिया को शर्मिंदगी महसूस होगी क्योंकि उनके परिवार ने उन्हें एक सम्मानजनक बिजनेसमैन माना था. ढोलकिया को सबक सीखाने के लिए वनराज अनुपमा साथ होनेवाले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें