16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa, 27 November: अनुपमा-अनुज के प्यार को किक स्टार्ट करेगी देविका, वनराज पकड़ेगा कामयाबी का रास्ता

Anupamaa 27 November Upcoming Episode: 'अनुपमा' सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में जल्द ही अब अनुपमा और अनुज की लवस्टोरी में देविका एक मसीहा बनकर सामने आई हैं. वह दोनों की वन स्टोरी को एक किक स्टार्ट देगी.

Anupamaa Upcoming Episode: पॉपुलर टीवी शो अनुपमा दर्शकों को काफी पसन्द आता है. लोग इसके अगले एपिसोड का काफी बेताबी से इंतजार कर रहे है. जहां पिछले एपिसोड में अनुपमा के मने में धीरे- धीरे अनुज के लिए प्यार जग रहा है. अनु, अनुज के लिए चॉकलेट केक बनाने वाली है क्योंकि उसे चॉकलेट बहुत पसन्द है.

अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि वनराज अपनी मां यानी लीला शाह से कहेगा कि उसे घर के झगड़ों से दूर रखें. जैसे अनुपमा उसे घर की बातों से पहले दूर रखा करती थी. वह अपना पूरा ध्यान काम में लगाना चाहता है. जिससे कि आगे बढ़ सके. वहीं वह मां से यह भी कहता है कि काव्या को अनुपमा जैसा ही प्यार दे, और उसे ताना न माड़े.

https://www.instagram.com/p/CWuKYggB7PG/

अनुपमा के एपिसोड में शाह परिवार भाईदूज मनाता हुआ दिखाई देगा. जिसमें सेलिब्रेशन के बाद अनुपमा अपने ऑफिस जाती है और अनुज को चॉकलेट फज खाने को देती है. जिसके बाद अनुज केक को मुंह में लगा लेता है. जिसे देखकर अनुपमा खूब हंसती है.

Also Read: Anupamaa, 26 November: अनुपमा ने बनाया अनुज का फेवरेट चॉकलेट केक, क्या उसे हो रहा प्यार?

वहीं अब देविका अनुज और अनुपमा को करीब लाने की कोशिश करती है. वह समझाती है कि अनुज उसकी छोटी बातों की फिक्र करता है. जिसपर अनु कहती है, उन्हें भी अनुज की सारी बातें अच्छी लगती है. देविका कहती है कि तुम प्यार को फिक्र का नाम नहीं दो. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जमकर एंटरटेनमेंट मिलने वाला है.

Also Read: Anupama Spoiler Alert: अनुपमा ने इस वजह से अनुज से मांगी माफी, तोशु से तलाक लेगी किंजल!

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel